फरीदाबाद: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर स्थानीय पार्षद और पटेल सभा के सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं भारत सरकार द्वारा बल्लबगढ़ से सोहना रोड का नाम सरदार पटेल रखने पर पटेल सभा और इलाके के लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पटेल समाज का धन्यवाद करते हुए कह कि वो सरदार वल्लभ भाई पटेल ही थे जिन्होंने देश में विरासतों को खत्म किया था और भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया था.
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और देश के निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वो हमेशा देश के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. बता दें कि शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और इस दौरान फरीदाबाद में पटेल समाज और स्थानीय लोगों के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाई गई है.
ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ छात्रा मर्डर केस को लेकर विधायक रेणु बाला ने सरकार को घेरा