फरीदाबाद: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर में धूम है. जन्माष्टमी पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन को लेकर लोग कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर फरीदाबाद के बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
फरीदाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सज गए बाजार: बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर वह काफी उत्साहित है और अलग-अलग सामान की खरीदारी कर रहे हैं बाजार से झूले वह पोशाक खरीद रहे हैं उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के त्यौहार का उनको बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. लोगों ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार और भी भव्य होने वाला है कृष्ण भगवान के जन्म को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा उन्होंने कहा कि बाजारों में भी लोग सामान की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष योग, ऐसे करेंगे पूजा और व्रत तो कान्हा पूर्ण करेंगे हर कामना
महंगाई के कारण इस बार और साल के मुकाबले बाजारों में रौनक ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी सब कुछ ठीक चल रहा है. ग्राहक भी आ रहे हैं. वहीं, झूले का रेट 250 से लेकर 5000 तक का है. लड्डू गोपाल का भी रेट इसी तरह है. ज्यादातर लोग 250 तक का ही झूला और लड्डू गोपाल खरीद रहे हैं. - नरेश गुप्ता, दुकानदार
बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे लोग: जन्माष्टमी का त्योहार देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मनाया जाता है. वहीं, कृष्ण भक्तों इस त्योहार लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है. यही वजह है कि फरीदाबाद में भी लोग जन्माष्टमी को लेकर जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. अधिकतर लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल को भी रखते हैं. यही वजह है कि लड्डू गोपाल के भी रंग-बिरंगे कपड़े से लेकर तमाम साजो सामान बाजार में उपलब्ध है. इस साल गर्मी बहुत अधिक है. ऐसे में इस साल कूलर की डिमांड बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami 2023 : समस्या निवारण के अपनाएं ये 4 उपाय, होगा इन मंत्रों के जाप से लाभ