फतेहाबाद: जाखल नगर पालिका पार्षद कीर्ति के देवर का फायरिंग करने वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके चलते नगर पालिका प्रधान प्रतिनिधि ने थाने में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पार्षद के देवर साहिल मित्तल ने घर की छत पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. इस तरह का वीडियो वायरल करना कानूनी जुर्म है. आरोपी साहिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में नप प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि 16 अक्तूबर को उसके पिता ने 9 पार्षदों सहित 14 लोगों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते पुलिस ने पार्षद कीर्ति गोयल, उसके ससुर सीताराम मित्तल सहित 14 लोगों पर 154 नंबर मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यूट्यूबर पर FIR
उसने बताया कि सीताराम मित्तल ने माननीय कोर्ट से अंतरिम जमानत ले रखी है, उसने कहा कि उसके बेटे व पार्षद के देवर साहिल मित्तल ने घर की छत पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है ताकि उन पर दबाव बना सके. उसने बताया कि इस तरह का वीडियो वायरल करना कानूनी जुर्म है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.