फरीदाबाद: हरियाणा महिला आयोग की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा और और पहली ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी ने की. कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर मुस्लिम वक्फ बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी भी शामिल हुईं.
कार्यक्रम का मकसद: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग के 25 वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम किया गया है. इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को और अधिक सशक्तिकरण की ओर ले जाना है. रेनू भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का मकसद है कि किसी भी महिला की आंखों में आंसू ना आए और इसके लिए महिला आयोग तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका है कि एक ही मंच पर इतनी सारी महिलाएं शामिल हुई हैं जो समाज में एक उदाहरण पेश कर रही है.
पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ: जम्मू कश्मीर मुस्लिम वक्फ बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस कार्यक्रम में देश और विदेश की ऐसी महिलाएं शामिल हो रही हैं जो अपने आप में एक उदाहरण हैं, जिन्होंने समाज और देश के लिए बहुत कुछ किया है. मेरे लिए खुशी की बात है कि हिंदुस्तान की धरती पर और फरीदाबाद में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के लिए मैं हरियाणा महिला आयोग का धन्यवाद करती हूं.
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि यहां पर मुझे आने का मौका मिला. मैं पूरे भारत की पहली ऐसी महिला हूं जो वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही मायने में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अमल में ला रहे हैं. आज हर एक मां बाप को गर्व होता है जब बेटी पैदा होती है. महिलाओं को 33 प्रतिशत का जो कोटा मिला है, उससे हर मां बाप अपने बेटी को पढ़ाएगा और उसको ये भी ख्वाब होगा कि अब मेरी बेटी लॉ मेकर बनेगी. - दरख्शां अंद्राबी, अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर मुस्लिम वक्फ बोर्ड