इनेलो ने अपने 6 योद्धा चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. इनेलो ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से महेंद्र सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है.
कौन हैं महेंद्र सिंह चौहान ?
. 10 फरवरी 1953 को जन्मे महेंद्र सिंह चौहान पलवल जिले के अटोहां गांव के रहने वालें हैं.
. वो करीब 20 साल से इनेलो के साथ जुड़े हुए हैं.
. महेंद्र सिंह चौहान पहली बार साल 2008 में इनेलो के पलवल जिला अध्यक्ष बने
. 67 साल के महेंद्र सिंह वर्तमान में इनेलो के प्रदेश सचिव हैं.
ईटीवी भारत ने महेंद्र सिंह चौहान से ख़ास बातचीत की इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. उन्होने कहा कि वो जनता के बीच शिक्षा,बेरोजगारी,स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जाएंगे.
'बीजेपी का अस्तित्व हो चुका खत्म'
महेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी का अस्तित्व खो चुका है. जनता बीजेपी से परेशान है और इसलिए फरीदाबाद की जनता उन्हें वोट देगी.