ETV Bharat / state

हत्या के बाद पति ने किया पत्नी का अंतिम संस्कार, पुलिस ने अधजला शव किया बरामद - पति ने पत्नी की हत्या की

बल्लभगढ़ में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने (Husband killed his wife in Ballabhgarh) आया है. जिसके बाद आरोपी बिना घरवालों को बताए शव का अंतिम संस्कार करने श्मशानघाट पहुंचा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने श्मशानघाट से महिला के अधजले शव को कब्जे में लिया.

Husband killed his wife in Ballabhgarh
बलल्भगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:09 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या की और परिजनों को बिना जानकारी दिए शव को श्मशान में जलाने के लिए चला गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से महिला का अधजला शव बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! नाबालिग बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली है वजह

मृतक महिला के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2015 में की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी किशन उनकी बेटी से मारपीट करता था. वो सविता को बांधकर उसकी पिटाई करता था. पैसों की डिमांड करता था. मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सविता की हत्या उसके पति किशन ने की है और उनको बिना बताए वो सविता का अंतिम संस्कार कर रहा था.

पीड़ित पिता ने बताया जब आरोपी किशन उनकी बेटी के शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गया था, तो किसी गांव वाले ने पुलिस को फोन कर इस मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के पिता के घर पहुंची. मृतक महिला के पिता का कहना है कि उन्हें पुलिस के द्वारा ही उनकी बेटी की मौत की खबर मिली.

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति किशन ने की है. आरोपी किशन ने बताया कि सविता की छाती में दर्द हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस के डर से आरोपी ने अपना बयान बदल दिया और कहा कि सविता ने आत्महत्या की है. मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी को फांसी की मांग की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में युवक की हत्या: मैदान में मिला शव, बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से उतारा मौत के घाट

वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि बल्लभगढ़ में महिला की हत्या कर उसका पति बिना परिजनों के ही शव का अंतिम संस्कार कर रहा है. पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, वहां अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई थी. शव को आग लगाई जा चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने आग को बुझाया और महिला का अधजला शव कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक महिला के परिजनों को दी. परिजनों ने मृतक महिला सविता के पति किशन पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी किशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या की और परिजनों को बिना जानकारी दिए शव को श्मशान में जलाने के लिए चला गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से महिला का अधजला शव बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! नाबालिग बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली है वजह

मृतक महिला के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2015 में की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी किशन उनकी बेटी से मारपीट करता था. वो सविता को बांधकर उसकी पिटाई करता था. पैसों की डिमांड करता था. मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सविता की हत्या उसके पति किशन ने की है और उनको बिना बताए वो सविता का अंतिम संस्कार कर रहा था.

पीड़ित पिता ने बताया जब आरोपी किशन उनकी बेटी के शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गया था, तो किसी गांव वाले ने पुलिस को फोन कर इस मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के पिता के घर पहुंची. मृतक महिला के पिता का कहना है कि उन्हें पुलिस के द्वारा ही उनकी बेटी की मौत की खबर मिली.

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति किशन ने की है. आरोपी किशन ने बताया कि सविता की छाती में दर्द हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस के डर से आरोपी ने अपना बयान बदल दिया और कहा कि सविता ने आत्महत्या की है. मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी को फांसी की मांग की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में युवक की हत्या: मैदान में मिला शव, बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से उतारा मौत के घाट

वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि बल्लभगढ़ में महिला की हत्या कर उसका पति बिना परिजनों के ही शव का अंतिम संस्कार कर रहा है. पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, वहां अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई थी. शव को आग लगाई जा चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने आग को बुझाया और महिला का अधजला शव कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक महिला के परिजनों को दी. परिजनों ने मृतक महिला सविता के पति किशन पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी किशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.