फरीदाबाद : त्योहारी सीजन से पहले सब्जियों के बढ़ते हुए दाम (Huge Hike Of Vegetables Prices) से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा दिख रहा है. जो सब्जी पहले ₹20 किलो मिलती थी अब ₹40 किलो प्रति किलो मिल रही है. सब्जियों के बढ़ते दाम से महिलाओं की रसोई पर खासा असर पड़ रहा है. कुछ ऐसे ही हालात बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी का है जहां पर सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं.
मंडी के एक दुकानदार का कहना है कि पहले मटर के दाम ₹100 किलो थे, लेकिन अब ₹140 किलो है, वही टमाटर भी लगातार और ज्यादा लाल होता हुआ दिखाई दे रहा है जो टमाटर पहले 30 से ₹40 किलो बिक रहा था आज 50 से ₹60 किलो हो गया है. कुछ ऐसा ही हाल के प्याज के दामों का है जो आम लोगों को लगातार रूलाती जा रही है. प्याज की कीमतो में भी ₹10 किलो की वृद्धि हुई है. इसके अलावा अन्य सब्जियों पर भी 10 से ₹20 प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है
मार्केट में सब्जी खरीदने आई महिला का कहना है कि महंगाई के चलते उनके बच्चों की फीस तक स्कूल में जमा नहीं हुई है. सरकार को इस महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए. पहले जो सब्जी ₹10 किलो मिलती थी अब वह सब्जी ₹50 किलो मिल रही है. लोगों में सरकार के प्रति बढ़ती महंगाई को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई से उनके घर के बजट पर पूरा असर पड़ रहा है. पेट्रोल डीजल भी महंगा है और खाने की सामग्री भी लगातार महंगी हो रही है. महिलाओं का कहना है कि घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल काम बन गया है.
ये भी पढ़ें : महंगाई की मार: 20 प्रतिशत तक बढ़े पेंट के दाम, इस दिवाली फीकी रहेगी चमक?