फरीदाबाद: प्रदेश महिला आयोग (Haryana Women Commission) विभिन्न जिलों में महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है. इसके लिए हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया (President Renu Bhatia in Faridabad) खुद जिलों में महिलाओं और कॉलेज में छात्राओं से संवाद कर रही हैं. जिससे उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके. इस दौरान वे राज्य व केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रही हैं.
हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया स्लम बस्तियों (slums Area in Faridabad) में जाकर महिलाओं से मिलीं और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने वहां मौजूद छोटी बालिकाओं से भी बात की. इस दौरान उन्होंने उनसे पढ़ाई के साथ साथ स्किल को आगे बढ़ाने को भी कहा. बेटियों से उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बाद घर में जब भी उन्हें समय मिले, वे कुछ ना कुछ सीखती रहें. जो बच्चे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, सरकार भी उनकी मदद करती है.
पढ़ें: Rohtak News: रोहतक में नहर टूटने से 150 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, एक किसान की हुई मौत
कई ऐसी योजनाएं हैं जो लड़कियों के लिए बनाई गई हैं, इसलिए सरकार की योजनाओं का भी लाभ लेना चाहिए. रेनू भाटिया ने महिलाओं को बताया कि जिसके घर में दो बेटियां हैं. सुकन्या योजना लेकर उसका लाभ उठा सकती हैं. इसमें सरकार भी उनकी मदद करती है. इसके साथ जो महिलाएं कोई रोजगार करना चाहती हैं. उनके लिए भी कई योजनाएं हैं, उस योजना को लेकर महिलाएं अपना घर परिवार चला सकती हैं.
पढ़ें: रेवाड़ी में शीतलहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
गौरतलब है कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह है कि महिला आयोग की टीम महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है. उत्पीड़न की शिकार महिलाएं महिला आयोग के पास आती हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया कहती हैं कि यदि आपके साथ कोई अन्याय हुआ है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, तो आप महिला आयोग में आकर अपनी बात रख सकती हैं.