फरीदाबाद: हरियाणा पर्यटन विभाग ने फरीदाबाद के बड़खल में 68 एकड़ में बने अरावली गोल्फ कोर्स को (Aravali Golf Course) अपग्रेड करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इस गोल्फ कोर्स में दिल्ली एनसीआर और मल्टीनेशनल कंपनियों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी गोल्फ खेलने आते हैं. वर्तमान में इस गोल्फ ग्राउंड में 9 होल हैं. जिसे हरियाणा पर्यटन विभाग इंटरनेशनल स्तर पर अपग्रेड करके 18 होल का बनाने जा रहा है. जिसके बाद यहां इंटरनेशनल स्तर के मैच भी हो सकेंगे.
गोल्फ क्लब के सीनियर डिविजनल मैनेजर हरविंदर सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल में अंग्रेजों ने 1835 में इस ग्राउंड पर गोल्फ शुरू किया था. अंग्रेज इस मैदान पर घोड़ों को दौड़ भी कराया करते थे. उस समय यहां पर घने जंगल हुआ करते थे और अंग्रेजी अफसर यहां मनोरंजन के लिए गोल्फ खेला करते थे. इसके बाद 1966 में अमेरिकी व्यक्ति स्टीफन ने यहां गोल्फ की इमारत को डिजाइन किया था. वहीं 1 नवंबर 1966 को हरियाणा और पंजाब के अलग होने के बाद 1987 में हरियाणा टूरिज्म ने इस अपने अधीन ले (Haryana Tourism owned golf course) लिया. जिसे अब हरियाण टूरिज्म अपग्रेड करने जा रहा है.
हरविंदर सिंह ने बताया कि ये मैदान 68 एकड़ में फैला हुआ है. जिसके चारों तरफ हरियाली है, जिससे शहर वासियों को ऑक्सीजन भी मिलती है. उन्होंने बताया दिल्ली एनसीआर के 500 से ज्यादा खिलाड़ी यहां गोल्फ खेलने आते हैं. जिन्होंने यहां की मेंबरशिप ले रखी है.
ये भी पढ़ें- 3 जनवरी को पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की लॉन्चिंग सेरेमनी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे शामिल
वही गोल्फ के खिलाड़ी रहे और वर्तमान में मैदान पर कोंचिंग दे रहे नीरज ने बताया कि पहले यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं. लेकिन ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण अभी यहां पर लंबे समय से किसी प्रकार की प्रतियोगिताएं नहीं हुई है. नीरज का मानना है कि मैदान के अंतरराष्ट्रीय स्तर अपग्रेड होने के बाद इससे फरीदाबाद के गोल्फ खिलाड़ियों को बेहद फायदा होगा.
![Haryana Tourism owned golf course](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14061247_aravali-golf.jpg)
नीरज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित होने के बाद गोल्फ कोर्स में खिलाड़ियों को कोच से लेकर दूसरे प्रकार की अच्छी सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. गोल्फ मैदान में इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं मिलने के बाद खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे और देश के लिए मेडल जीत सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana year Ender 2021: ये हैं हरियाणा के 'सम्माननीय', जिन्होंने भारत को करवाया दुनिया में गौरवान्वित
गौरतलब है कि फरीदाबाद के बड़खल में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान बने गोल्फ कोर्स का हरियाणा टूरिज्म इंटरनेशनल स्तर पर विकास करने में जुट गया है. जिसके बाद मैदान को 9 होल से बढ़ाकर 18 होल का बनाया जायेगा. 18 होल का मैदान होने के बाद इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं हो सकेंगी. जिसके लिये हरियाणा टूरिज्म (Haryana Tourism owned golf course) पूरी जद्दोजहद से इस काम में जुट गया है.
![Haryana Tourism owned golf course](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14061247_faridabad.jpg)
कैसे खेला जाता है गोल्फ
गोल्फ खेलने के कई तरीके हैं लेकिन विशेष रूप से नियमों और खेल को जीतने के तरीके के रूप में दो सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्ट्रोक प्ले: छोर के माध्यम से पूरा कोर्स पूरा करने के लिए कम से कम शॉट्स की संख्या बनाने वाले गेम को जीतें.
मैच प्लेः इस प्रकार में, प्रत्येक छेद को गिना जाता है जैसे कि यह एक चरण था. उदाहरण के लिए, यदि पहले छेद में, आपको छेद में जाने के लिए 2 शॉट्स की आवश्यकता होती है और आपके प्रतिद्वंद्वी ने 4 शॉट्स का इस्तेमाल किया है, तो आप एक प्वाइंट प्राप्त कर चुके हैं, जब तक छेद खत्म नहीं हो जाते, तब तक ऐसा ही होता है.
![Haryana Tourism owned golf course](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14061247_faridabad-golf.jpg)
ये भी पढ़ें- पानीपत के सुशील गुलिया प्रो-कबड्डी लीग में दिखा रहे दमखम, इनके गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री
क्या होता है गोल्फ कोर्स?
टी बॉक्स को मिलाकर हर एक गोल्फ कोर्स में 5 बुनियादी पार्ट होते हैं.
फेयरवे: टी बॉक्स और ग्रीन के बीच में मौजूद कटा या ट्रिम की गई जगह को फेयरवे कहते हैं.
रफ: फेयरवे के बॉर्डर पर मौजूद कम घास वाले जगह को रफ़ कहते हैं.
पुटिंग ग्रीन: पुटिंग ग्रीन या ग्रीन के नजदीक फेयरवे का हर छेद मौजूद होता है.
हजार्ड: इसे ट्रैप कहते हैं, इसे जानबूझकर गोल्फ कोर्स में रखा या बनाया जाता है ताकि गेंद को छेद तक पहुचने में कठिनाई आए.
![Haryana Tourism owned golf course](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14061247_faridabad-golf-course.jpg)
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP