फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में तीन बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल करेंगे. दो मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन इमारतो का उद्घाटन करने वाले हैं. वहीं बल्लभगढ़ में स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय, मिनी सचिवालय और रानी की छतरी का काम लगभग पूरा हो गया है. दो मार्च को तीनों भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को सेंट्रल डीसीपी मुकेश मल्होत्रा बल्लभगढ़ डीसीपी कुशल पाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल के अलावा सभी अधिकारियों ने नव निर्मित इमारतों का निरीक्षण किया.
इसका निर्माण हो जाने के बाद बल्लभढ़ और साथ लगते इलाके से आने वाली बेटियों को भव्य इमारत में अच्छा वातावरण मिलेगा. साथ ही पढ़ने का बेहतर मौका मिलेगा. बता दें कि 300 साल पुरानी रानी की छतरी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके जीर्णोद्धार के बाद लोगों को शहीद राजा नाहर सिंह से जुड़ी धरोहरों को देखने का मौका मिलेगा. लोग इनसे जुड़े इतिहास को जान सकेंगे. वहीं बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक सिंह ने बताया कि नवनिर्मित इमारतों के रूप में बल्लभगढ़ वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसमें मिनी सिक्रेट्रिएट कन्या महाविद्यालय और रानी की छतरी शामिल है.
यह भी पढ़ें-हिसार में एयरपोर्ट के साथ बनेगी तलवंडी गांव की सड़क, डिप्टी सीएम से वार्ता के बाद हुआ निर्णय
इसका काम पिछले काफी समय से चल रहा था. अब वह काम पूरा हो चुका है जो जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. मिनी सेक्ट्रिएट तैयार हो जाने से यहां लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा. पहले लोग अधिकारियों के दफ्तरों चक्कर काटते थे, लेकिन अब एक ही मिनी सेक्ट्रिएट में उन्हें तमाम अधिकारियों के दफ्तर मिलेंगे जिससे लोगों को कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही जगह पर उनका सारा काम आसानी से हो सकेगा.