फरीदाबाद: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुई तीन परियोजनाओं का शुभारंभ किया. सीएम मनोहर का बल्लभगढ़ विधायक व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वागत किया. वहीं इस मौके पर उनके साथ ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ तमाम विधायक और क्षेत्र की जनता मौजूद रही.
मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित की गई तीन परियोजनाओं में बल्लभगढ़ के उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय, सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय और 300 साल पुराने एतिहासिक स्मारक रानी की छतरी का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन परियोजनाओं का विस्तार से जिक्र किया. साथ ही प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ को गुरुवार को 22 करोड़ की 3 बड़ी परियोजना की सौगात मिली है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर महिला महाविद्यालय और रानी की छतरी का जीर्णोद्धार परियोजना शामिल है. न्होंने कहा कि हमारे हरियाणा की जनता मेहनतकश है और अन्य राज्यों के मुकाबले हमारी प्रति व्यक्ति आमदनी सबसे ज्यादा है. सीएम मनोहर ने कहा कि प्रदेश में जीएसटी टैक्स कलेक्शन सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गलत काम करने वालों गेम अवैध संपतियों पर हमने प्रहार किया.
यह भी पढ़ें-नासिर जुनैद हत्याकांड पर बोले कांग्रेस नेता सचिन पायलट, आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई
इसके साथ परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय के सिद्धांत पर काम किया. पात्र लाभार्थियों की पेंशन को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि लाभार्थियों की पेंशन आटोमेटिक तरीके से बने ये सुनिश्चित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस राजनीति पर प्रहार किया. इसके साथ कालोनियों को नियमित करने का काम किया और सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर सरकार को चलाया. ई टेंडरिंग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरपंच बताए कि उनको क्या परेशानी है. उन्होंने कहा कि पहले सरपंचों का राज था अब पंचायतों का राज चलेगा.