बल्लभगढ़: नरहावली गांव के सरपंच विनोद भाटी के घर जीएसटी विभाग ने छापेमारी (Raid at Sarpanch Vinod Bhati house) की है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग ने शनिवार सुबह-सुबह रेड मारी. घर के अंदर अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं, वहीं घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. बता दें कि विनोद भाटी बल्लभगढ़ सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने नरहावली गांव के सरपंच विनोद भाटी के ठिकानों पर शनिवार को रेड की. अधिकारियों ने बल्लभगढ़ शहर की यादव कॉलोनी स्थित निवास समेत शहर में दो जगहों पर छापेमारी की. विनोद भाटी प्रॉपर्टी के बड़े कारोबारी बताए जाते हैं और उन पर ऐसे आरोप हैं कि अपने कारोबार में उन्होंने जीएसटी चोरी की है. उसी को लेकर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है.
विनोद भाटी बल्लभगढ़ सरपंच एसोसिएशन के प्रधान भी हैं. वो प्रॉपर्टी के भी बड़े कारोबारी बताए जाते हैं. जीएसटी विभाग की टीम, पुलिस के साथ आज सुबह करीब 6 बजे उनके निवास पर पहुंची. जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स संबंधी कागजों की जांच की.