फरीदाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पतालों तक बिना किसी बाधा के ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है. बता दें कि यह ग्रीन कॉरिडोर पुलिस ने तैयार किया है. ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाने वाली गाड़ी को पुलिस पायलट करेगी.
बता दें कि लिंडे इंडिया लिमिटेड के रिफ्लिंग प्लांट से बिना किसी रुकावट के अस्पतालों तक ऑक्सीजन को पहुंचाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी की है. इस ग्रीन कॉरिडोर में पुलिस के द्वारा इस प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर निकलने वाली गाड़ी को पायलट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो दिन में 500 से ज्यादा केस
बता दें कि फरीदाबाद की सीमा समाप्त होने तक उस गाड़ी को बिना ट्रैफिक में फंसे निकाला जाएगा.इसके लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से रोड मैपिंग कर ली गई है और जिन रास्तों से ऑक्सीजन से भरे सिलेंडरों की गाड़ी निकाली जाएगी उसका भी रोड मैप बना लिया गया है.साथ ही फरीदाबाद में जिन-जिन अस्पतालों में यहां से सप्लाई हो रही है उन अस्पतालों को भी चिन्हित कर उनके लिए भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
ग्रीन कॉरिडोर से जल्दी पहुंचेगी ऑक्सीजन
बता दें कि लिंडे इंडिया लिमिटेड का रिफ्लिंग प्लांट बल्लभगढ़ के सेक्टर 6 में है. दिल्ली या नोएडा तक पहुंचने के लिए उसको करीब 1 घंटे का समय लगता था. लेकिन ग्रीन कोरिडोर बन जाने से ऑक्सीजन की गाड़ी यह दूरी करीब लगभग 30 मिनट में ही तय कर लेगी. जिससे यह ग्रीन कोरिडोर कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. लिंडे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का यह प्लांट पहले रोजाना 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की रिफ्लिंग कर रहा था लेकिन अब 70 मीट्रिक टन के करीब रिफ्लिंग की जा रही है.