ETV Bharat / state

फरीदाबाद: चोरी से बिक रहा था अनाज, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की अनाज मंडी से गेहूं को ट्रक में लाद्दकर ले जाने वाले ट्रकों से अनाज चोरी का मामला सामने आया है. मामला आढ़तियों के संज्ञान में आने पर मंडी में हलचल मच गई . फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चोरी किया गया अनाज
author img

By

Published : May 5, 2019, 12:41 PM IST

फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ अनाज मंडी से भरकर जा रहे अनाज के कई ट्रकों में से दो ट्रकों को आढ़तियों ने तिगांव रोड से पकड़ लिया है. जहां एक सरकारी ट्यूबवेल के कमरे के बाहर ट्रक को रुकवाकर उसमें से अनाज से भरे कट्टे उतारे जा रहे थे. इतना ही नहीं इसी ट्यूबवेल के सामने एक दुकान पर गेहूं बेचा जा रहा था.

अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि यह अनाज से भरे हुए ट्रक वेयर हाउस के गोदाम जा रहे थे. जबकि वेयरहाउस के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश का कहना है कि नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वेयरहाउस का नहीं बल्कि एफसीआई का नुकसान हो रहा है. क्योंकि यह सारे ट्रक एफसीआई जा रहे थे. आढ़तियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम एसएचओ सदर और एसीपी तिगांव को दी है.

जानकारी देते आढ़ती

बता दें कि इस चोरी का नुकसान अनाज मंडी के आढ़तियों को भुगतना पड़ता है. अनाज कम होने पर उनके कमीशन का पैसा काट लिया जाता है. बहरहाल पुलिस ने अनाज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ अनाज मंडी से भरकर जा रहे अनाज के कई ट्रकों में से दो ट्रकों को आढ़तियों ने तिगांव रोड से पकड़ लिया है. जहां एक सरकारी ट्यूबवेल के कमरे के बाहर ट्रक को रुकवाकर उसमें से अनाज से भरे कट्टे उतारे जा रहे थे. इतना ही नहीं इसी ट्यूबवेल के सामने एक दुकान पर गेहूं बेचा जा रहा था.

अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि यह अनाज से भरे हुए ट्रक वेयर हाउस के गोदाम जा रहे थे. जबकि वेयरहाउस के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश का कहना है कि नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वेयरहाउस का नहीं बल्कि एफसीआई का नुकसान हो रहा है. क्योंकि यह सारे ट्रक एफसीआई जा रहे थे. आढ़तियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम एसएचओ सदर और एसीपी तिगांव को दी है.

जानकारी देते आढ़ती

बता दें कि इस चोरी का नुकसान अनाज मंडी के आढ़तियों को भुगतना पड़ता है. अनाज कम होने पर उनके कमीशन का पैसा काट लिया जाता है. बहरहाल पुलिस ने अनाज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

5_5_FBD_ANAJ CHORI_
FILE ...1....2....

Download link 
https://we.tl/t-TKS5Sg8M2U  


एंकर-फरीदाबाद, बल्लबगढ़ अनाज मंडी से भरकर जा रहे अनाज के कई ट्रकों मैं से, दो ट्रक आढ़तियों ने तिगांव रोड पर मुझेडी मोड़ के पास पकड़ लिए । जहां एक सरकारी ट्यूबवेल के कमरे में और कमरे के बाहर ट्रक में से अनाज से भरे कट्टे उतारे जा रहे थे, इतना ही नही इसी ट्यूबवेल के सामने एक दुकान पर गेहूं बेचे जा रहाथा। अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि यह अनाज से भरे हुए ट्रक वेयर हाउस के गोदाम जा रहे थे जबकि वेयरहाउस के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश का कहना है कि नुकसान तो हो रहा है लेकिन वेयरहाउस का नहीं बल्कि एफसीआई का क्योंकि यह सारे ट्रक एफसीआई जा रहे थे।  आढ़तियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम एसएचओ सदर तथा एसीपी तिगांव को दी। बता दें कि इस चोरी का हर्जाना अनाज मंडी के आढ़तियों को भुगतना पड़ता है अनाज कम होने पर उनके कमीशन का पैसा काट लिया जाता है। बहराल पुुलिस ने अनाज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

बाइट।-दयाराम अधाना आढ़ती।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.