फरीदाबाद: रविवार को संजय कॉलोनी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में परिवार ने आग बुझाने का प्रयास किया और खाना बना रही महिला ने समझदारी दिखाते हुए गैस सिलेंडर की नोब को बंद कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार परिवार के तीन लोग आग में झुलसे हैं.
आग में झुलसी पीड़ित महिला की मानें तो उन्होंने शनिवार को ही गैस एजेंसी से नया सिलेंडर लिया था और जैसे ही उन्होंने उसे लगाकर खाना बनाना शुरू किया कि तो तुरंत सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने के बाद घर मे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग बुझाने के चक्कर में महिला के बेटी और बेटा भी झुलस गए.
ये भी पढे़ं- करनाल में भीख मांगता बचपन, सीडब्ल्यूसी ने 15 बच्चे किए रेस्क्यू
इस हादसे में सबसे बड़ी बात ये रही कि महिला ने बहादुरी दिखाते हुए गैस सिलेंडर की नोब को बंद कर दिया और अपने झुलसते बेटे की आग को गीले कपड़े से बुझाने में कामयाब रही. अगर पूरे सिलेंडर की गैस जलती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
गैस एजेंसी की लापरवाही!
बता दें कि पीड़ित परिवार ने गैस एजेंसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है. वहीं पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. वहीं बताया गया कि जिस गैस एजेंसी के सिलेंडर से ये हादसा हुआ है. उसी गैस एजेंसी के सिलेंडर में पहली भी कई बार आग लग चुकी है.