फरीदाबाद: हरियाणा में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से इन अपराधियों को जनता से लूट ना करने दी जाए. लेकिन आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर अपराधी साइबर अपराध करने में सफल हो ही जाते हैं. फरीदाबाद में 91 साल की बुर्जुग महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया था. जहां बुजुर्ग से 80.43 लाख रुपये ठगे गए हैं. लेकिन अब ठगी करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है.
जी हां, पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से फ्रॉड करता था. फिर पैसे वापस निकलवाने के नाम पर दोबारा पैसे वसूलता था. इतना ही नहीं लोगों का विश्वास जीतने के लिए ये आरोपी आरबीआई, इनकम टैक्स और बैंक के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. ताकि लोग आसानी से उस पर भरोसा कर ले.
फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल इंस्पेक्टर सतीश व उसकी टीम ने ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी पूजा ने जानकारी दी की वारदात में शामिल हनी, अंकित, सुमंत, अजय और अमित को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी हनी अंकित तथा सुमंत दिल्ली, आरोपी अमित नोएडा तथा अजय गाजियाबाद का रहने वाला है. 11 अप्रैल 2023 को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें आरोपियों ने इंडियन ऑयल के रिटायर्ड 91 वर्षीय कर्मचारी यशदेवपुरी से साल 2021 से 2023 के बीच में 80.43 लाख रुपए धोखाधड़ी हड़प लिए. बुजुर्ग अपने घर में अकेले थे. इसलिए उन्हें कोई सलाह देने वाला नहीं था. जब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने थाने में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में लगी आग, जिंदा जली डेढ़ साल की बच्ची, खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
वहीं, आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति से भी बहाने बनाकर 80.43 लाख रुपए ऐंठ लिए. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड तथा 1.40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी अंकित, अमित तथा हनी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी सुमंत तथा अजय को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी.