फरीदाबाद: सेक्टर16 स्थित मोरिंगो क्यूआरजी अस्पताल में बुधार को सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 सफाई कर्मचारियों की मौत (four laborers died in faridabad) हो गई. बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है. इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि कर्मचारियों का काम सीवर टैंक की सफाई करने का नहीं था, फिर भी जबरन उनसे सीवर टैंक (accident during sewer cleaning in faridabad) की सफाई कराई गई, जबकि अस्पताल में कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. जिसके चलते टैंक के अंदर उतरे 4 सफाई कर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है.
मृतकों में दो का नाम रवि, एक का नाम रोहित और एक का नाम विशाल है. चारों मृतक दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले थे. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर ने QRG अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है. सुपरवाइजर ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में टैंक की सफाई करने जैसा कोई काम शामिल नहीं था, बावजूद इसके सभी मजदूरों को जबरन टैंक की सफाई का काम करवाया. किसी भी मजदूर के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे.
जिसके चलते टैंक की सफाई करने उतरे सभी कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. मामले में एसीपी महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 16 से मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है. सभी सफाई कर्मचारी दिल्ली के एक निजी कंपनी से बुलाए गए थे. फिलहाल इस मामले में परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.