ETV Bharat / state

हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप बरामद - ईटीवी भारत फरीदाबाद ताजा समाचार

इन दिनों आईपीएल मैच का सीजन चल रहा है. इन मैच में सट्टा लगाने से पहले जरा इस खबर को पढ़ लिजिए और सावधान हो जाइए. ये खबर आप ही के लिए है.

IPL में सट्टेबाज खेलने वाले हो जाएं सावधान
IPL में सट्टेबाज खेलने वाले हो जाएं सावधान
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 4:49 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शनिवार को पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चारों ही आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इन सटोरियों की जानकारी मिली थी. पुलिस ने रेड करते हुे चारों सटोरियों को आईपीएल मैच का सट्टा खिलवाते हुए पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत, मनोज, रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू का नाम शामिल है. चारों आरोपी फरीदाबाद के एरिया से रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 19 स्थित एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा खेलते पाए गए.

आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाले 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को ओल्ड थाना लाया गया और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खिलाई का काम करते हैं.

आरोपी लैपटॉप से बेटफेयर एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा ऑपरेट करते हैं. मोबाइल मशीन से कॉल हैंडल करते हैं. आरोपियों को जब काबू किया गया तो, वह सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच सट्टा खिला रहे थे. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में व्यापारी से मांगी गई 10 लाख रुपये की फिरौती, अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई कॉल

गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है और ऐसे में लोग जल्दी लालच में आकर सट्टा लगा लेते हैं. जो गैर कानूनी अपराध है और उसी के तहत क्राइम ब्रांच लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है. जो इन कामों में संलिप्त है. आपको बता दें बहुत सारे ऐप ऐसे भी है, जिसके जरिए आईपीएल में लोग सट्टा लगा रहे हैं. तो वहीं दिल्ली एनसीआर में बुकी भी चोरी-छिपे इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे रहे हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शनिवार को पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चारों ही आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इन सटोरियों की जानकारी मिली थी. पुलिस ने रेड करते हुे चारों सटोरियों को आईपीएल मैच का सट्टा खिलवाते हुए पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत, मनोज, रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू का नाम शामिल है. चारों आरोपी फरीदाबाद के एरिया से रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 19 स्थित एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा खेलते पाए गए.

आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाले 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को ओल्ड थाना लाया गया और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खिलाई का काम करते हैं.

आरोपी लैपटॉप से बेटफेयर एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा ऑपरेट करते हैं. मोबाइल मशीन से कॉल हैंडल करते हैं. आरोपियों को जब काबू किया गया तो, वह सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच सट्टा खिला रहे थे. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में व्यापारी से मांगी गई 10 लाख रुपये की फिरौती, अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई कॉल

गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है और ऐसे में लोग जल्दी लालच में आकर सट्टा लगा लेते हैं. जो गैर कानूनी अपराध है और उसी के तहत क्राइम ब्रांच लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है. जो इन कामों में संलिप्त है. आपको बता दें बहुत सारे ऐप ऐसे भी है, जिसके जरिए आईपीएल में लोग सट्टा लगा रहे हैं. तो वहीं दिल्ली एनसीआर में बुकी भी चोरी-छिपे इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.