फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में हर साल की तरह इस बार भी एनजीटी ने ग्रीन पटाखे को छोड़कर दूसरे पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. यही वजह है कि अब पटाखा बेचने वाले, खरीदने वाले और बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही हैं. जो सस्ते दामों में बैन पटाखे लाकर बेच रहे हैं. फरीदाबाद पुलिस ने बैन पटाखा खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण पर विशेषज्ञों ने कहा- सरकार को वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठना चाहिए
क्राइम ब्रांच के एसीपी अमन यादव ने बताया कि ग्रीन पटाखे को छोड़कर दूसरे पटाखे को बेचने और बनाने का लाइसेंस नहीं दिया गया है. यही वजह है कि अलग-अलग मामलों में 40 दिन के अंदर पटाखे को लेकर 17 मामले दर्ज किए गए हैं. जहां भी पुलिस की टीम को शिकायत मिलती है. तो उन लोगों को हिरासत में लेकर पटाखों को जब्त कर लिया जाता है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि एनजीटी ने ग्रीन पटाखे के ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
यही वजह है कि ग्रीन पटाखे खरीदने या बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन जिन पटाखों को एनजीटी ने बैन किया है. उन पटाखों को बनाने, बेचने वाले और खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस भी अलग-अलग स्थान में ऐसे मामले को लेकर सतर्क है. जो भी मामलों में संज्ञान मे आ रहे है उसे हिरासत में लिया जा रहा है. गौरतलब है कि एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर में पटाखे की बिक्री, बनाने, खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ मोटे मुनाफे के चक्कर में कुछ ऐसे भी लोग हैं. जो सस्ते दामों में किसी और राज्यों से पटाखे लेकर आते हैं और उसे मोटी रकम पर बेचते हैं. यही वजह है कि इन पटाखों को बेचने, खरीदने और बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. लगभग 40 दिनों के अंदर फरीदाबाद पुलिस ने 17 मामले दर्ज किए हैं. फरीदाबाद पुलिस ने एक हजार क्विंटल से ज्यादा बैन पटाखे बरामद किए हैं. जिन्हें जल्द ही नष्ट किया जाएगा.