फरीदाबाद: शनिवार को बल्लभगढ़ में कार में आग लग गई. खबर है कि कि कार में शॉर्ट सर्किट के चलते चलती कार में आग लगी है. गनीमत रही कि आग सीएनजी किट तक पहुंचने से पहले पूरा परिवार कार से बाहर निकल गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के समय कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे. कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचा लिया गया. फरीदाबाद में कार में आग की घटना के बारे में सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, इन्होंने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार कार में आगजनी की घटना बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे के पास की है, जहां अचानक सुबह एक कार में भयंकर आग लग गई. राजस्थान नंबर की इस कार में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे. कार में सुबह करीब सवा आठ बजे आग लगी थी. आसपास के लोगों ने कार का लॉक तोड़कर परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने से आस पास के लोगों तथा दुकानदारों में भगदड़ मच गई. इस दौरान कुछ लोगों ने दमकल केंद्र को सूचना दे दी.
दमकल की दो गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ और कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अच्छी खबर ये है कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि कार में सीएनजी किट लगी हुई थी, जिसके कारण दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने के दौरान सावधानी बरतनी पड़ी. अगर आग सीएनजी किट तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें: करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच से छह वाहन आपस में टकराए, करीब आधा दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर