फरीदाबाद: फरीदाबाद में जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब ओपीडी के रूम नंबर 22 में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जैसे ही आग की सूचना अस्पताल में फैली. वहां उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इसी बीच कुछ कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए पास में रखे 5 सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया.
जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में मौके पर आग बुझाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि आग सबसे पहले पंखे में लगी. फिर इसके बाद अचानक कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट हो गया. कंप्यूटर में आग लगता देख तुरंत शीशा तोड़कर फायर सिलेंडर से आग को बुझाया. कर्मचारियों ने कहा कि समय रहते हुए आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल इसमें किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सोनपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे. लेकिन, अस्पताल कर्मचारियों की सूझबूझ से आग को बुझा लिया गया है. इसके साथ मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोर्ट से लौट रहे पिता-पुत्र पर हमला, रंजिश के चलते बदमाशों ने की वारदात
गौरतलब है कि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आए दिन हजारों की संख्या में मरीज और उनके परिजन रहते हैं. अगर आग अस्पताल में फैल जाती तो कहीं ना कहीं एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें जहां पर आग लगी थी, उसके ऊपर वाले फ्लोर पर जच्चा-बच्चा वार्ड भी है. जहां पर काफी संख्या में नवजात बच्चे और उनके परिजन भी मौजूद थे. राहत की बात यह रही कि समय रहते हुए अस्पताल कर्मचारी द्वारा साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया गया.