फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ में जीजा और उसके 2 सगे सालों में मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि सालों ने जीजा को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. घटना बल्लभगढ़ इलाके की सुभाष कॉलोनी की है. जीजा का आरोप है कि उसके सालों ने उसके साथ मारपीट की और इस दौरान पथराव कर उसके घर का सामान तोड़ दिया. वहीं, दूसरे पक्ष ने जीजा के खिलाफ आदर्श नगर पुलिस थाना बल्लभगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार अपनी बहन को ससुराल छोड़ने आए भाइयों की अपने जीजा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई. मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी का है. जीजा का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा है. जब उसके दो साले अपनी बहन को लेकर यहां आए थे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान उन्होंने घर का सामान भी तोड़ दिया.
पढ़ें : Murder in Sonipat: बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरा पक्ष जीजा पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. इसको लेकर उन्होंने आदर्श नगर पुलिस थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी है. आदर्श नगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई है. आरोपी की पत्नी और उसके भाइयों की तरफ से पुलिस को शिकायत मिली है. घायल जीजा के परिवार की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ में अपना इलाज कराने आए जीजा ने बताया कि उसकी 2010 में शादी हुई थी और अब उनके 4 बच्चे हैं. उनका और उनकी पत्नी के बीच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इससे पहले उनकी पत्नी उनके खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करा चुकी है. हालांकि इसके बावजूद दोनों पक्ष किसी को तलाक नहीं देना चाहते हैं. जीजा का आरोप है कि उसके दो साले अपनी बहन को छोड़ने आए थे, जिन्होंने उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की है.
पढ़ें : NCERT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, सूचना पर सीएम फ्लाइंग और शिक्षा विभाग की छापेमारी
वहीं, पुलिस का कहना है कि उनके पास सूचना आई थी कि सुभाष कॉलोनी में झगड़ा हुआ है. इस मामले में लड़की पक्ष की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है, जबकि लड़के वालों की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. दोनों पक्षों को चोटें आई हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.