फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के नरियाला गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. जैसे ही किसानों को दुष्यंत चौटाला के आगमन की जानकारी मिली वो भारी मात्रा में दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए.
कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने किसानों को कार्यक्रम से 500 मीटर की दूरी पर ही किसानों को रोक लिया.
पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच बहस भी हुई. किसानों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसन नेता करण दलाल भी मौजूद रहे. बता दें कि कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान करीब चार महीनों से दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. इसी के विरोध में किसान अब बीजेपी और जेजेपी का कार्यक्रमों का भी विरोध कर रहे हैं.