फरीदाबादः किसान अपनी गेहूं को लेकर बेचने के लिए अनाज मंडी में आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के बीच किसानों की गेहूं की खरीद काफी धीमी रफ्तार से हो रही है. ऐसे में गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में रखा किसानों का काफी गेहूं भीग गया.
किसानों का कहना है कि गेहूं की धीमी खरीद होने के चलते उनका गेहूं नहीं तौला गया था. किसानों ने आढ़तियों पर यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने गेहूं के बचाव के लिए बारदाना मांगा तो उनको नहीं दिया गया.
वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार का कहना है कि बारिश होने से पूरा गेहूं नहीं भीगा है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से बोरियों में रखा कुछ गेहूं जरूर भीगा है, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित है. जैसे ही बारिश शुरू हुई किसान के अनाज को ढक दिया गया था.
वहीं बारिश के बाद अब बल्लभगढ़ अनाज मंडी की मार्केट कमेटी का कहना है कि गेहूं में बहुत ही कम मात्रा में पानी आया है और किसान का पूरा अनाज खरीदा जाएगा, चाहे वह सूखा हो या फिर वह गीला हो.
ये भी पढ़ेंः- देश की दो तिहाई कार उत्पादन करने वाले हरियाणा का ऑटोमोबाइल उद्योग ठप