फरीदाबाद: जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों पर है. बता दें कि पूर्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने नाइट कर्फ्यू पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जो फैसला किया है वह आम जनमानस के हित में किया है. नाइट कर्फ्यू से जनता को राहत मिलेगी.विपुल गोयल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू से डरकर लोग पलायन ना करें. विपुल गोयल ने कहा कि जो लोग जहां हैं वहीं रहें. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में किया गया कोरोना का टीकाकरण
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वैक्सीन सभी लोगों के लिए बनाई गई है. पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद होने पर विपुल गोयल ने कहा कि अभिभावक धैर्य रखें. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन