ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, घायल सात बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Faridabad road accident: फरीदाबाद में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में सात बच्चे घायल हो गये हैं जिनका इलाज बादशाह खान सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

Faridabad road accident
तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 7:20 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. तेज रफ्तार कार ने बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी . हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. घायल बच्चों के परिजनों की मांग है कि कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने सामने से आती स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में सात बच्चे जख्मी हो गये. ये सभी बच्चे खेड़ी कला भूपानी देहा स्थित हेरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के थे. स्कूल जाते समय यह हादसा हुआ. हादसे के बाद घायल बच्चों को बादशाह खान सिविलअस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बारे में ऑटो चालक राजेश ने बताया कि वह बच्चों को ऑटो में लेकर हैरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह स्कूल के आगे से ऑटो को मोड़ा तभी तेज रफ्तार में आई एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऑटो पलट गया और सभी बच्चे ऑटो के नीचे दब गए. इस बीच कार चालक कार को छोड़कर भाग गया. फिर आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया और बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे की जानकारी पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी गयी.

परिजनों की मांग: घायल छात्र निखिल के पिता अनिल ने बताया कि उनके बेटे ने ही किसी से फोन करवा कर एक्सीडेंट की सूचना उन्हें दी थी. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर जा रहे थे की उससे पहले उनके बेटे और अन्य घायल बच्चों को बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. अनिल ने कहा कि वह चाहते हैं की कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

फरीदाबाद: फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. तेज रफ्तार कार ने बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी . हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. घायल बच्चों के परिजनों की मांग है कि कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने सामने से आती स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में सात बच्चे जख्मी हो गये. ये सभी बच्चे खेड़ी कला भूपानी देहा स्थित हेरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के थे. स्कूल जाते समय यह हादसा हुआ. हादसे के बाद घायल बच्चों को बादशाह खान सिविलअस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बारे में ऑटो चालक राजेश ने बताया कि वह बच्चों को ऑटो में लेकर हैरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह स्कूल के आगे से ऑटो को मोड़ा तभी तेज रफ्तार में आई एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऑटो पलट गया और सभी बच्चे ऑटो के नीचे दब गए. इस बीच कार चालक कार को छोड़कर भाग गया. फिर आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया और बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे की जानकारी पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी गयी.

परिजनों की मांग: घायल छात्र निखिल के पिता अनिल ने बताया कि उनके बेटे ने ही किसी से फोन करवा कर एक्सीडेंट की सूचना उन्हें दी थी. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर जा रहे थे की उससे पहले उनके बेटे और अन्य घायल बच्चों को बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. अनिल ने कहा कि वह चाहते हैं की कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: करनाल का बड़ा बिजनेसमैन हुआ हनी ट्रैप का शिकार, आरोपियों ने 35 लाख ऐंठे, जालसाजी में भांजा भी शामिल

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद एचएसवीपी में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, सरकारी की जगह काम करते मिले प्राइवेट कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.