ETV Bharat / state

खंडहर बना हरियाणा का क्रिकेट स्टेडियम! खेले जा चुके अंतरराष्ट्रीय मैच, अब धुंधली हो रही पहचान - Cricket Stadium in bad condition

हरियाणा में फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Faridabad Raja Nahar Singh Cricket Stadium) की हालत बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. अधिकारियों की तरफ से फिर से स्टेडियम को संवारने की कही जा रही बात.

faridabad-raja-nahar-singh-cricket-stadium-in-bad-condition
faridabad-raja-nahar-singh-cricket-stadium-in-bad-condition
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 11:02 PM IST

खंडहर बना हरियाणा का क्रिकेट स्टेडियम! खेले जा चुके अंतरराष्ट्रीय मैच, अब धुंधली हो रही पहचान

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Faridabad Raja Nahar Singh Cricket Stadium) बदहाली के आंसू बहा रहा है 8 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की और दर्जनों रणजी ट्रॉफी सहित ढेरों क्रिकेट प्लेयरर्स देने वाला राजा नाहर सिंह स्टेडियम ही है. यह हाल तो तब है जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने खुद कहा था कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को फिर से संवारा जाएगा फिर से स्टेडियम की हालत सुधारी जाएगी. ताकि फिर से यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैचों का गवाह बन सके.

कछुए की रफ्तार से काम शुरू हुआ काम: लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि कछुए की रफ्तार से काम शुरू तो हो गया है लेकिन कब खत्म होगा अभी कहना मुश्किल है. इसी साल 28 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विधायकों की समिति ने निर्माण कार्य को देखने के लिए स्टेडियम (Faridabad Cricket Stadium) का दौरा किया था. जब विधायकों की कमेटी ने दौरा किया था तब भी स्टेडियम के अंदर बदहाली का आलम था.

कब तक होगा स्टेडियम का सुधार ?
कब तक होगा स्टेडियम का सुधार ?

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम : स्टेडियम के अंदर तब भी घास और लंबी लंबी झाड़ियां (Cricket Stadium in bad condition) थी और आज भी यही हालत है. हालांकि काम के नाम पर फेब्रिकेशन का छिटपुट काम जरूर हो रहा है लेकिन आज भी हालत में सुधार नहीं है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्टेडियम के अंदर का जायजा लिया. वहीं मौके पर पता चला कि जिस रफ्तार से काम होने चाहिए उस रफ्तार से काम नहीं हो रहा है.

ईटीवी भारत के कैमरे से भागे अधिकारी: काम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अभी भी कई साल लग जाएंगे स्टेडियम को ठीक करने में सवारने में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी सवालों से भागते नजर आए. जिसके बाद SDO जीतराम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने भी कई बार बात करने से मना किया. लेकिन फिर ऑफ कैमरा कहा कि काम हो रहा है और जल्दी ही काम खत्म हो जाएगा.

क्रिकेट स्टेडियम की हालत देखिए
क्रिकेट स्टेडियम की हालत देखिए

सीएम मनोहर लाल ने स्टेडियम को फिर से संवारने कि की थी घोषणा: कोशिश की जा रही है कि समय रहते हुए इन कामों को पूरा करके स्टेडियम को एक नया रुप दिया जाएगा ताकि फिर से यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (international cricket match) का आयोजन किया जा सके. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जून 2015 में बड़खल में आयोजित रैली में शामिल हुए थे. उस दौरान बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के फिर से सुचारू रूप से चलाने को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की थी.

जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली में ही घोषणा में कहा स्टेडियम को फिर से संवारा जाए और फिर से यहां पर पहले की तरह मैचों का आयोजन किया जाए. हालांकि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 2018 में स्टेडियम ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया था लेकिन कोविड-19 के दौरान काम बंद हो गया.

स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घास-झाड़ियां
स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घास-झाड़ियां

1988 में हुआ था पहला वनडे: हालांकि पहले चरण में 102 करोड़ रुपए से काम किया जाना है. आपको बता दें कि इस स्टेडियम में पहला मैच 1988 में हुआ था. यहां पर पहला वनडे मैच करवाया गया था. फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का नाम पहले मयूर स्टेडियम था. जिसे बाद में राजा नाहर सिंह के नाम से क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया. स्टेडियम में 1982 में रणजी मैच से शुरुआत हुई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था मैच: इसके बाद पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 1988 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ जिसके बाद फरीदाबाद को विश्व क्रिकेट के नक्शे पर पहचान मिली थी. जिसके बाद 7 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच हुए. साल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया था. जिसके बाद इस स्टेडियम में मैच का आयोजन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में कॉलेज के बाहर से छात्रा का अपहरण, परिजनों ने एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

कब तक संवारा जाएगा स्टेडियम: ऐसे में सवाल यही उठता है की फिर से कब? फरीदाबाद का नाम विश्व क्रिकेट के नक्शे पर आता है कब राजा नाहर सिंह स्टेडियम फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों का गवाह बनता है. इसके अंदर चल रहे दुरुस्त कार्य को कितना जल्दी किया जाता है और ये स्टेडियम कितनी जल्दी फिर से संवारा जाता है. देखना होगा इस स्टेडियम को नया रुप आखिर कब तक मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

खंडहर बना हरियाणा का क्रिकेट स्टेडियम! खेले जा चुके अंतरराष्ट्रीय मैच, अब धुंधली हो रही पहचान

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Faridabad Raja Nahar Singh Cricket Stadium) बदहाली के आंसू बहा रहा है 8 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की और दर्जनों रणजी ट्रॉफी सहित ढेरों क्रिकेट प्लेयरर्स देने वाला राजा नाहर सिंह स्टेडियम ही है. यह हाल तो तब है जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने खुद कहा था कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को फिर से संवारा जाएगा फिर से स्टेडियम की हालत सुधारी जाएगी. ताकि फिर से यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैचों का गवाह बन सके.

कछुए की रफ्तार से काम शुरू हुआ काम: लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि कछुए की रफ्तार से काम शुरू तो हो गया है लेकिन कब खत्म होगा अभी कहना मुश्किल है. इसी साल 28 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विधायकों की समिति ने निर्माण कार्य को देखने के लिए स्टेडियम (Faridabad Cricket Stadium) का दौरा किया था. जब विधायकों की कमेटी ने दौरा किया था तब भी स्टेडियम के अंदर बदहाली का आलम था.

कब तक होगा स्टेडियम का सुधार ?
कब तक होगा स्टेडियम का सुधार ?

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम : स्टेडियम के अंदर तब भी घास और लंबी लंबी झाड़ियां (Cricket Stadium in bad condition) थी और आज भी यही हालत है. हालांकि काम के नाम पर फेब्रिकेशन का छिटपुट काम जरूर हो रहा है लेकिन आज भी हालत में सुधार नहीं है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्टेडियम के अंदर का जायजा लिया. वहीं मौके पर पता चला कि जिस रफ्तार से काम होने चाहिए उस रफ्तार से काम नहीं हो रहा है.

ईटीवी भारत के कैमरे से भागे अधिकारी: काम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अभी भी कई साल लग जाएंगे स्टेडियम को ठीक करने में सवारने में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी सवालों से भागते नजर आए. जिसके बाद SDO जीतराम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने भी कई बार बात करने से मना किया. लेकिन फिर ऑफ कैमरा कहा कि काम हो रहा है और जल्दी ही काम खत्म हो जाएगा.

क्रिकेट स्टेडियम की हालत देखिए
क्रिकेट स्टेडियम की हालत देखिए

सीएम मनोहर लाल ने स्टेडियम को फिर से संवारने कि की थी घोषणा: कोशिश की जा रही है कि समय रहते हुए इन कामों को पूरा करके स्टेडियम को एक नया रुप दिया जाएगा ताकि फिर से यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (international cricket match) का आयोजन किया जा सके. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जून 2015 में बड़खल में आयोजित रैली में शामिल हुए थे. उस दौरान बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के फिर से सुचारू रूप से चलाने को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की थी.

जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली में ही घोषणा में कहा स्टेडियम को फिर से संवारा जाए और फिर से यहां पर पहले की तरह मैचों का आयोजन किया जाए. हालांकि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 2018 में स्टेडियम ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया था लेकिन कोविड-19 के दौरान काम बंद हो गया.

स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घास-झाड़ियां
स्टेडियम के ग्राउंड में चारों तरफ घास-झाड़ियां

1988 में हुआ था पहला वनडे: हालांकि पहले चरण में 102 करोड़ रुपए से काम किया जाना है. आपको बता दें कि इस स्टेडियम में पहला मैच 1988 में हुआ था. यहां पर पहला वनडे मैच करवाया गया था. फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का नाम पहले मयूर स्टेडियम था. जिसे बाद में राजा नाहर सिंह के नाम से क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया. स्टेडियम में 1982 में रणजी मैच से शुरुआत हुई थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था मैच: इसके बाद पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 1988 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ जिसके बाद फरीदाबाद को विश्व क्रिकेट के नक्शे पर पहचान मिली थी. जिसके बाद 7 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच हुए. साल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया था. जिसके बाद इस स्टेडियम में मैच का आयोजन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में कॉलेज के बाहर से छात्रा का अपहरण, परिजनों ने एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

कब तक संवारा जाएगा स्टेडियम: ऐसे में सवाल यही उठता है की फिर से कब? फरीदाबाद का नाम विश्व क्रिकेट के नक्शे पर आता है कब राजा नाहर सिंह स्टेडियम फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों का गवाह बनता है. इसके अंदर चल रहे दुरुस्त कार्य को कितना जल्दी किया जाता है और ये स्टेडियम कितनी जल्दी फिर से संवारा जाता है. देखना होगा इस स्टेडियम को नया रुप आखिर कब तक मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.