फरीदाबाद: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. 8 से 10 दिन पहले जहां फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर 300 से ऊपर था तो वहीं बारिश के बाद अब ये घटकर महज 96 पर आ गया है. जिसकी वजह से वायु प्रदूषण में काफी आई है और स्वच्छ हवा का आनंद लेने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
फरीदाबाद की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो इंडस्ट्रियल जोन होने के कारण यहां पर हमेशा प्रदूषण का स्तर ज्यादा ही रहता है. कई बार तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी ऊपर चला जाता है. इंडस्ट्रियल जोन होने के कारण कंपनियों का धुआं और वेस्टेज निकलता रहता है जोकि प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए एक बड़ी वजह बनती है. लेकिन पिछले कई दिनों से जिस तरह से लगातार बारिश हुई है उससे कहीं ना कहीं तापमान में गिरावट को आई ही है वही प्रदूषण का सफर भी बेहद कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन के लिए गर्भवती महिलाओं को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, पिंक बूथ शुरू
वर्तमान में फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल जोन का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से घटकर 96 पहुंच गया है. प्रदूषण के कम होने से अस्थमा मरीजों को इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. क्योंकि कोरोना के चलते सांस लेने में दमे के मरीजों को पहले ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में प्रदूषण के बढ़ जाने से इनकी परेशानियां और बढ़ गई थी. लेकिन प्रदूषण कम होने के कारण अब इन लोगों को भी फायदा हो रहा है स्वच्छ हवा में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर ले रहे हैं.