फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में पुलिस ने दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेरिफिकेशन (faridabad police verification campaign) करना शुरू कर दिया है. बाजार में अग्रसेन चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार ने खुद सभी दुकानों पर जाकर वहां काम करने वाले लोगों का नाम, पता और कहां के रहने वाले हैं, नोट कर उन्हें पुलिस चौकी में अपनी एक आईडी जमा करने के लिए भी कहा है. चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने इस अभियान के बारे में बताया कि दुकानों पर काम करने वाले और कॉलोनियों में रहने वाले किरायेदारों का वेरिफिकेशन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर किए जा रहा है.
इसी कड़ी में बुधवार को दुकानों पर काम करने वाले लोगों का भी वेरिफिकेशन किया गया और उन्हें हिदायत भी दी जा रही है कि वह अपनी कोई भी एक आईडी लाकर पूरी जानकारी के साथ चौकी में जमा करवाएं. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. अभी फिलहाल सभी के नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट कर लिए गए हैं. इन सभी लोगों का वेरिफिकेशन करने के लिए उन्हें एक-एक करके चौकी में बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कानून कमजोर या सरकार? लीगल एक्सपर्ट से समझिए क्या नया कानून रोक पायेगा पेपर लीक?
हाल ही में जिस तरह से बाजारों में दुकान पर काम करने वाले लोगों द्वारा घटनाएं हुई हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए दुकान पर काम करने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने के लिए और इनका बैकग्राउंड क्या है जानने के लिए यह मुहिम चलाई गई है. यही नहीं कॉलोनियों में रहने वाले किरायेदारों का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. किरायेदारों को भी चौकी में अपनी कोई एक आईडी पूरी जानकारी के साथ जमा करवाने के लिए कह दिया गया है और कुछ किरायेदारों ने अपनी आईडी पुलिस चौकी में जमा भी करवा दी है.