फरीदाबाद: कोरोना के लिए जब तक वैक्सीन नहीं बना ली जाती, तब तक सोशल डिस्टेंस ही कोरोना से बचने का एक तरीक है. ऐसे में जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने गजब की खोज की है. जो कि ऐसी परिस्थितियों में काफी अहम साबित हो सकती है.
छोट-छोटे छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बनाया है. इसे हम सोशल डिस्टेंस मेंटेन अलर्ट डिवाइस भी कह सकते हैं. चलिए हम आपको बतातें है कि ये कैसे काम करता है. ये एक आईकार्ड जैसा डिवाइस है. जिसे पहनने वाले शख्स से अगर कोई दूसरा शख्स करीब आता है तो इस कार्ड में लगी एलईडी जलने लगेगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए एक वॉयस अलर्ट भी होगा.
छात्रों का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी से इस डिवाइस को बनाने की प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी फील्ड में नौकरी करते हैं जो कि हर रोज अलग-अलग लोगों से मिलते हैं तो उनमें कोरोनावायरस होने का खतरा ज्यादा बना रहता है. ये डिवाइस उनके लिए काफी मददगार हो सकती है.
वहीं इस मौके पर मौजूद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बच्चों को उनके द्वारा बनाए गए डिवाइस के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में इसी तरह मेहनत और लगन से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया. यकीनन ये छोटे वैज्ञानिकों की ये कोशिश भविष्य के महान अविष्कारों के लिए पहला कदम हो सकता है. इनके खोजी दिमाग को प्रोत्साहन और स्पोर्ट मिलना बहुत जरूरी है.
ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?