फरीदाबाद: होली का त्योहार इस बार मंहगा होने वाला है. बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल और और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. फरीदाबाद की बात करें तो घरेलू गैस सिलेंडर यहां पहले 1054.50 रुपये का मिलता था. अब ये 1104.50 रुपये का मिल रहा है.
वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो फरीदाबाद में पहले इसका रेट 1760.50 रुपये था, अब 350.50 रुपये बढ़ने के बाद 2111 रुपये हो गया है. घरेलू गैस सिलेंडर लेने आई महिला निभा देवी ने बताया कि गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से घर का खर्च भी बढ़ जाता है. महंगाई के दौर में इस समय गैस सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ानी चाहिए थी. सोनू नाम के स्थानीय निवासी ने कहा सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. घर चलाना मुश्किल हो गया है.
घर के लिए गैस सिलेंडर लेने आए नरेश ने बताया कि सरकार मनमाने तरीके से रेट बढ़ा रही है. गरीब लोग इसकी मार झेल रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों त्योहार का सीजन है. ऐसे में गैस सिलेंडर का रेट बढ़ाने से खाने पीने की चीजें महंगी हो जाएगी. घरों में भी ज्यादा गैस का प्रयोग किया जाता है. तो कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से आम जनता को अच्छे से लगा की मार झेलनी पड़ रही है. लोगों ने सरकार से महंगाई में राहत की मांग की है.