फरीदाबाद: औद्योगिक जिला फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार दोपहर तक फरीदाबाद में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. एक कोरोना व्यक्ति की मौत भी हुई है. इसके साथ ही फरीदाबाद में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 885 हो गया है. नए मामले कहां से आए हैं उसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.
30 नए मामले आए सामने
बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना के मामले अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. प्रशासन के द्वारा डेढ़ सौ के लगभग कंटेनमेंट जॉन बनाने के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है और सबसे ज्यादा मामले उन स्थानों से सामने आ रहे हैं. जिनको कंटेनमेंट जोन में शामिल किया हुआ है.
लगातार आ रहे हैं मामले
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए कोरोना संक्रमितों को अस्पताल भिजवा दिया है और संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि बुधवार को भी फरीदाबाद में कोरोना के 55 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत भी हुई थी.
संक्रमण बढ़ने के ये हैं कारण
राष्ट्रीय राजधानी से एनसीआर में आवाजाही शुरू होने से फरीदाबाद में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. हरियाणा में ज्यादातर मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से ही आ रहे हैं.
गुरुग्राम के बाद दूसरा स्थान
इस समय फरीदाबाद में कोरोना के कुल 885 मामले हैं. राहत की बात ये है फरीदाबाद में कोरोना के 306 मरीज ठीक भी हुए हैं. अभी जिले में एक्टिव केसों की संख्या 561 है और कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के मामले में फरीदाबाद हरियाणा में दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-चरखी दादरी में रेडक्रॉस सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
ये है प्रदेश की हालत
प्रदेश में अब तक 1 लाख 58 हजार 470 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 47 हजार 453 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 438 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं बुधवार को प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ कर 39.22% हो गया है और कोरोना पॉजिटिव रेट में 3.65% हो गया है. प्रदेश में अब तक कुल 2188 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.