ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर! फरीदाबाद प्रशासन ने पर्वतीय कॉलोनी में शुरू की साफ-सफाई - लड़की ट्वीट सीवर प्रॉब्लम फरीदाबाद

फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में सीवरेज समस्या से परेशान होकर कामिनी के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. नगर प्रशासन ने टेंपरेरी तौर पर रास्ते से सीवरेज का पानी पंप लगाकर साफ कर दिया है.

faridabad nagar nigam solved drainage problem after bride kamini tweet to cm
लड़की के ट्वीट के बाद होश में आया फरीदाबाद प्रशासन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:03 PM IST

फरीदाबाद: शहर के पर्वतीय कॉलोनी में अपनी गली में सीवर का पानी भरा होने पर बारात आने की चिंता जताने वाली लड़की कामिनी के ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया और पर्वतीय कॉलोनी में काम शुरू कर दिया. जिसके बाद कामिनी की मां और मोहल्ले के लोग सन्तुष्ट हैं. मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कामिनी की मां ने मुख्यमंत्री को भी अपनी बेटी की शादी में आमंत्रण दिया है.

क्या है मामला?

दरअसल दर्शन फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर 76 में लंबे समय से सीवरेज की समस्या चल रही है. जगह-जगह पर मेनहोल के ढक्कन खुले हुए हैं. सीवरेज का गंदा पानी रास्ते में ही बहता है. 16 फरवरी को इसी कॉलोनी में रहने वाली कामिनी नाम की एक लड़की की शादी है. लड़की का परिवार सीवरेज के पानी को लेकर चिंतित था. क्योंकि सीवर के पानी की वजह से मेहमानों का घर तक पहुंचना बेहद मुश्किल था.

लड़की के ट्वीट के बाद होश में आया फरीदाबाद प्रशासन, पर्वतीय कॉलोनी में शुरू की साफ-सफाई

ये भी पढ़ें: गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?

लड़की ने सीएम को किया था ट्वीट

लड़की के घरवाले लोग नगर निगम के चक्कर लगाकर थक चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. कार्रवाई ना होते देख कामनी ने अपने मोबाइल फोन से मुख्यमंत्री को ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने अनिल विज को भी ट्वीट किया. मुख्यमंत्री और अनिल विज को ट्वीट करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और वहां पर आनन-फानन में सफाई शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत, कहा- ना करें हस्तक्षेप

टेंपरेरी तौर पर कर दी गई है सफाई: नगर प्रशासन

बहरहाल सीवरेज के पानी को पंप के माध्यम से निकाल कर एक तरफ रास्ते को चलने लायक बना दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि अभी टेंपरेरी तौर पर पानी को साफ किया गया है. शादी के बाद पूरी तरह से सीवरेज की समस्या को ठीक किया जाएगा. वहीं कामनी की मां ने भी प्रशासन के काम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया है.

ये भी पढ़ें: बड़ी सेलिब्रेटी का टिप्पणी करना अच्छी बात, अंतरराष्ट्रीय हुआ आंदोलन: गुरनाम चढूनी

फरीदाबाद: शहर के पर्वतीय कॉलोनी में अपनी गली में सीवर का पानी भरा होने पर बारात आने की चिंता जताने वाली लड़की कामिनी के ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया और पर्वतीय कॉलोनी में काम शुरू कर दिया. जिसके बाद कामिनी की मां और मोहल्ले के लोग सन्तुष्ट हैं. मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कामिनी की मां ने मुख्यमंत्री को भी अपनी बेटी की शादी में आमंत्रण दिया है.

क्या है मामला?

दरअसल दर्शन फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर 76 में लंबे समय से सीवरेज की समस्या चल रही है. जगह-जगह पर मेनहोल के ढक्कन खुले हुए हैं. सीवरेज का गंदा पानी रास्ते में ही बहता है. 16 फरवरी को इसी कॉलोनी में रहने वाली कामिनी नाम की एक लड़की की शादी है. लड़की का परिवार सीवरेज के पानी को लेकर चिंतित था. क्योंकि सीवर के पानी की वजह से मेहमानों का घर तक पहुंचना बेहद मुश्किल था.

लड़की के ट्वीट के बाद होश में आया फरीदाबाद प्रशासन, पर्वतीय कॉलोनी में शुरू की साफ-सफाई

ये भी पढ़ें: गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?

लड़की ने सीएम को किया था ट्वीट

लड़की के घरवाले लोग नगर निगम के चक्कर लगाकर थक चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. कार्रवाई ना होते देख कामनी ने अपने मोबाइल फोन से मुख्यमंत्री को ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने अनिल विज को भी ट्वीट किया. मुख्यमंत्री और अनिल विज को ट्वीट करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और वहां पर आनन-फानन में सफाई शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत, कहा- ना करें हस्तक्षेप

टेंपरेरी तौर पर कर दी गई है सफाई: नगर प्रशासन

बहरहाल सीवरेज के पानी को पंप के माध्यम से निकाल कर एक तरफ रास्ते को चलने लायक बना दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि अभी टेंपरेरी तौर पर पानी को साफ किया गया है. शादी के बाद पूरी तरह से सीवरेज की समस्या को ठीक किया जाएगा. वहीं कामनी की मां ने भी प्रशासन के काम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया है.

ये भी पढ़ें: बड़ी सेलिब्रेटी का टिप्पणी करना अच्छी बात, अंतरराष्ट्रीय हुआ आंदोलन: गुरनाम चढूनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.