फरीदाबाद: आर्थिक तंगी की मार झेल रहा फरीदाबाद नगर निगम का सोमवार को साल 2021-2022 का आम बजट पेश किया गया. पिछले कई सालों की तरह इस बार भी ये बजट घाटे का रहा. फरीदाबाद नगर निगम ने अपनी अनुमानित आय 257667.50 लाख रुपए बताई. जबकि निगम ने अपने खर्चे आय से ज्यादा 259393 लाख रुपए बताई.
घाटे के इस बजट को लेकर फरीदाबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर को उम्मीद है कि निगम अपनी आय बढ़ाकर इस घाटे को पूरा कर लेगा. शहर के लोगों को हालांकि इस बात से राहत जरूर मिलेगी कि किसी भी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का दुष्यंत चौटाला ने किया समर्थन
डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि शहर के लोगों को टैक्स में राहत दी गई है और किसी भी प्रकार का नया आया फिर पुराने टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. नगर निगम के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम की आय बढ़ाकर बजट को घाटे से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं बढ़ाया गया है और प्रॉपर्टी रेवेन्यू उसे ही निगम के घाटे को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, 100 रुपये किलो दूध बेचने को तैयार