फरीदाबाद: आपका पालतू कुत्ता किसी इंसान के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण फरीदाबाद से सामने आया है. शहर की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने जान ले ली. मृतक का समीर बताया जा रहा है जो इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात था. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी स्थित अचीवर्स सोसायटी की बिल्डिंग में रहने वाला समीर किसी काम से नीचे जा रहा था.
जब समीर छठी मंजिल से नीचे आने लगा तो चौथी मंजिल पर रहने वाले संजय भदोरिया का पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड उनके पीछे पड़ गया. कुत्ते से बचने के लिए समीर तेजी से नीचे की तरफ भागे जिसके बाद वो तीसरी मंजिल की बालकनी में जाकर रुक गए. लेकिन कुत्ता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वो वहां भी आ गया. जिसके बाद हड़बड़ाहट में समीर नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और मृतक के पिता ने हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: हर साल हजारों लोगों को शिकार बना रहे कुत्ते, इस मौसम में हो जाते हैं ज्यादा खतरनाक
हालांकि समीर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक संजय भदोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. समीर के परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी इस कुत्ते ने कई लोगों को काटा है लेकिन फिर भी इसका मालिक अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखता. वहीं अन्य लोगों का भी कहना है कि पूरी सोसायटी में संजय भदोरिया के कुत्ते की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.