ETV Bharat / state

हरियाणा: जर्मन शेफर्ड कुत्ते से डरकर तीसरी मंजिल से गिरा निजी कंपनी का सीनियर एग्जीक्यूटिव, हुई मौत - फरीदाबाद जर्मन शेफर्ड कुत्ता सीनियर एक्जीक्युटिव मौत

आमतौर पर आजकल हर घर में पालतू कुत्ता देखने को मिल जाता है लेकिन वही कुत्ता अगर किसी की जान का दुश्मन बन जाए तो मामला गंभीर हो जाता है. सोमवार को हरियाणा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 40 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली.

faridabad man died German Shepherd dog
हरियाणा: जर्मन शेफर्ड कुत्ते से डरकर तीसरी मंजिल से गिरा सीनियर एक्जीक्युटिव, हुई मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 9:39 PM IST

फरीदाबाद: आपका पालतू कुत्ता किसी इंसान के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण फरीदाबाद से सामने आया है. शहर की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने जान ले ली. मृतक का समीर बताया जा रहा है जो इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात था. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी स्थित अचीवर्स सोसायटी की बिल्डिंग में रहने वाला समीर किसी काम से नीचे जा रहा था.

जब समीर छठी मंजिल से नीचे आने लगा तो चौथी मंजिल पर रहने वाले संजय भदोरिया का पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड उनके पीछे पड़ गया. कुत्ते से बचने के लिए समीर तेजी से नीचे की तरफ भागे जिसके बाद वो तीसरी मंजिल की बालकनी में जाकर रुक गए. लेकिन कुत्ता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वो वहां भी आ गया. जिसके बाद हड़बड़ाहट में समीर नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और मृतक के पिता ने हंगामा शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: हर साल हजारों लोगों को शिकार बना रहे कुत्ते, इस मौसम में हो जाते हैं ज्यादा खतरनाक

हालांकि समीर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक संजय भदोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. समीर के परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी इस कुत्ते ने कई लोगों को काटा है लेकिन फिर भी इसका मालिक अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखता. वहीं अन्य लोगों का भी कहना है कि पूरी सोसायटी में संजय भदोरिया के कुत्ते की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

फरीदाबाद: आपका पालतू कुत्ता किसी इंसान के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण फरीदाबाद से सामने आया है. शहर की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने जान ले ली. मृतक का समीर बताया जा रहा है जो इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात था. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी स्थित अचीवर्स सोसायटी की बिल्डिंग में रहने वाला समीर किसी काम से नीचे जा रहा था.

जब समीर छठी मंजिल से नीचे आने लगा तो चौथी मंजिल पर रहने वाले संजय भदोरिया का पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड उनके पीछे पड़ गया. कुत्ते से बचने के लिए समीर तेजी से नीचे की तरफ भागे जिसके बाद वो तीसरी मंजिल की बालकनी में जाकर रुक गए. लेकिन कुत्ता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वो वहां भी आ गया. जिसके बाद हड़बड़ाहट में समीर नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और मृतक के पिता ने हंगामा शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: हर साल हजारों लोगों को शिकार बना रहे कुत्ते, इस मौसम में हो जाते हैं ज्यादा खतरनाक

हालांकि समीर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक संजय भदोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. समीर के परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी इस कुत्ते ने कई लोगों को काटा है लेकिन फिर भी इसका मालिक अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखता. वहीं अन्य लोगों का भी कहना है कि पूरी सोसायटी में संजय भदोरिया के कुत्ते की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.