फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला थाना एनआईटी की दुर्गा शक्ति टीम पीसीआर-6 ने एक कम्पनी में सोमवार को महिलाओं को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया है. इस अवसर पर कंपनी की जनरल एचआर मैनेजर के साथ स्टाफ मेंबर मौजूद रहे. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दुर्गा शक्ति एनआईटी की टीम आज कंपनी में काम करने वाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक कंपनी में पहुंची. जहां पर कंपनी की जनरल एचआर और उनके स्टाफ ने पुलिस टीम का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.
वहां पर मौजूद महिला कर्मियों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि घर की आम जरूरतों को देखते हुए महिलाएं भी आज कल कम्पनी में काम कर रही हैं. जो रास्ते में आते जाते महिला विरुद्ध अपराध का सामना करती हैं. जिसमें कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते हुए पीछा करते हैं. कई बार महिलाओं को अपने झांसे में फसा कर उनके फोटो और वीडियो बना लेते हैं. फोटो और वीडियो के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल करते हैं. इस से बचाव के लिए दुर्गा शक्ति टीम ने सभी महिला कर्मियों के फोन में दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड कराकर प्रयोग करने का तरीका बताया.
उन्होंने बताया कि अगर आप के आस पास महिला विरुद्ध अपराध हो रहा है, तो आप पुलिस को दुर्गा शक्ति एप से सूचना देकर अपराध को रोकने में सहयोग कर सकते हैं. साथ ही अगर रात्रि के समय महिला को कोई सवारी नहीं मिली तो पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा अभी हाल ही में महिला सुरक्षा के संबंध में बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की गई है. जिसमें रात्रि के समय यदि कोई महिला परिवहन का साधन न होने के कारण रास्ते में अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है, तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश, लूट की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा
जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, पीसीआर टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़कर आएगी. साथ ही महिला बीच रास्ते किसी कारणवश घर पहुंचने में असमर्थ महसूस करती है, तो पुलिस टीम उसे सुरक्षित घर तक छोड़कर आएगी. कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं. इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया. जिसमें महिलाओं द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया. महिला थाना एनआईटी की दुर्गा शक्ति टीम ने कम्पनी में महिला को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति किया जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस की एंट्री पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए किस पर जल्दी इफेक्ट करता है वायरस