फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. पहले कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारी और उसके बाद मौके से भागने के लिए आरोपी ने कार को बैक किया, जिससे युवक कुचल गए. इस दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फरीदाबाद में कार की टक्कर से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, आरोपी की कार को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक 14 जनवरी की रात को घर लौट रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते एक युवक कार के आगे तो दूसरा उछल कर कार के पीछे जा गिरा. दुर्घटना के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके लिए उसने कार को बैक किया और सड़क पर पड़े युवक को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.
पढ़ें: Rape Case in Faridabad: फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे में घायल युवक राजेश ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने कार को तो बरामद कर लिया है, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दुर्घटना में अंकित की मौत हो गई. अंकित की शादी फरवरी में होनी थी. घर में दुल्हन आने से पहले ही अंकित की उसके घर से अर्थी उठ गई.
पढ़ें: रेवाड़ी में CIA पुलिस टीम की कार्रवाई, 2 देसी कट्टे व 20 कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार
इस घटना के बाद से अंकित के माता-पिता और परिजन सदमे में हैं. आसपास के लोग भी इस दुर्घटना से आहत है. दुर्घटना के चश्मदीद यानी अंकित के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे राजेश ने बताया कि अंकित और वह मुजेसर इलाके में अपनी वेल्डिंग की वर्कशॉप को बंद करके 14 जनवरी की रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. आरोपी कार चालक उन्हें टक्कर मारने के बाद अंकित को दोबारा कुचलते हुए मौके से भाग गया.