ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नशे की सप्लाई करने वाला नोएडा से गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद - faridabad drug trafficking

Drug Smuggler Arrested In Faridabad: फरीदाबाद में नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. आरोपी गाजियाबाद से नशा खरीदकर लाया था और फरीदाबाद में बेचने वाला था.

Drug Smuggler Arrested In Faridabad
फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 3:49 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में बढ़ता नशा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्रदेश में आए दिन नशा तस्करी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी क्राइम सुरेंद्र कुमार मीणा ने नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू उर्फ रसीला ताजपुर है और वह बदरपुर का रहने वाला है. इस मामले में दो आरोपी शिवम व ताहिर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर आरोपी को नोएडा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाया था. गिरफ्तार आरोपी सोनू गांजा सप्लाई का काम करता है.आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

फरीदाबाद: हरियाणा में बढ़ता नशा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्रदेश में आए दिन नशा तस्करी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी क्राइम सुरेंद्र कुमार मीणा ने नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू उर्फ रसीला ताजपुर है और वह बदरपुर का रहने वाला है. इस मामले में दो आरोपी शिवम व ताहिर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर आरोपी को नोएडा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाया था. गिरफ्तार आरोपी सोनू गांजा सप्लाई का काम करता है.आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू, ऐसे कार्रवाई करेगी अब पुलिस

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में गांजा तस्करी करने वाली महिला आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.