फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद के छायसा (Chhayansa Village of Faridabad) गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Faridabad) है. हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वो अपने घर से घूमने के लिए निकला था. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस अधिकारी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक छायंसा में गुरुवार सुबह 6:30 बजे घर से बाहर घूमने के लिए निकले एक युवक राहुल के ऊपर उस समय हमलावरों ने हमला कर दिया जब वह एक नीम के पेड़ के नीचे बैठा था. पुलिस के मुताबिक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने राहुल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने तुरंत राहुल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों के बयान लिए जा रहे है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि मृतक कि कहीं किसी से दुश्मनी तो नहीं थी.
वहीं परिजनों का कहना है कि सुबह जब वह घूमने के लिए निकला तो उसी समय कार में सवार होकर कुछ बदमाश आए और आते ही युवक पर गोलियां बरसा दी. इसके बाद वो फरार हो गए. वही गांव के युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है. इसी के विरोध में उन्होंने आज बाजार भी बंद कर दिया है. उनका कहना है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सरेआम गांव के भीतर गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए और पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें-13 साल पहले की थी व्यापारी और उसके 4 साल के बेटे की हत्या, आरोपी दंपति गिरफ्तार