फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के निर्देश पर फरीदाबाद शहर में मोस्ट वॉन्टेड को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने लूट के मामले में शामिल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी की पहचान जाकिर पुत्र हाकम निवासी तावडू के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सुचना मिलीं थी कि बीपीटीपी पुल के नजदीक 25 हजार का इनामी बदमाश घूम रहा है. सूचना मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया
उन्होंने बताया कि आरोपी जाकिर को जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से लूट के दौरान जो भी हथियार इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार अरुण पराशर को झटका, HC ने जारी किया नोटिस
फरवरी 2020 में लूटा था कैंटर
बता दें कि आरोपी ने फरवरी 2020 में अपने साथियों युसूफ, वाहिद, शोकिन और शाकीर पहलवान के साथ मिलकर सीकरी गांव के पास से एक कैंटर लूटने की वारदात को अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गए थे. इस मामले में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.