फरीदाबाद: हरियाणा में गुरुग्राम के बाद अब फरीदाबाद ऐसा दूसरा जिला बन गया है. जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. फरीदाबाद के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि फरीदाबाद जिले में अब तक 9,493 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 3,345 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है.
550 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग
बचे हुए 6,142 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 9,285 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 9,288 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 8,530 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 550 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
115 मरीज हुए डिस्चार्ज
फरीदाबाद जिले में अब तक 208 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 80 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 7 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 115 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
6 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
फरीदाबाद जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. डॉ. राम भगत ने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धिकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रविवार को सामने आए 21 नए कोरोना संक्रमित, 385 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा