ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कोरोना के 216 नए केस मिले, मंगलवार को 120 मरीज ठीक भी हुए

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:36 PM IST

फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को 216 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5878 हो गई है.

faridabad coronavirus case latest update
faridabad coronavirus case latest update

फरीदाबाद: जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 216 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,878 हो गई है. जिले में अभी तक 106 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. वहीं फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 77 मरीज क्रिटिकल हालत में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 20 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 42,365 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 13,220 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 27,725 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 40,945 होम आइसोलेशन पर हैं.

डॉ. रामभगत ने बताया कि अब तक 36,010 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 29,812 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 320 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5878 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 580 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 539 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4653 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा 699 मरीज, आंकड़ा हुआ 22 हजार पार

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है. लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि खांसी औक छींकते समय रुमाल या तौलिये का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें. जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें.

फरीदाबाद: जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 216 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,878 हो गई है. जिले में अभी तक 106 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. वहीं फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 77 मरीज क्रिटिकल हालत में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 20 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 42,365 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 13,220 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 27,725 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 40,945 होम आइसोलेशन पर हैं.

डॉ. रामभगत ने बताया कि अब तक 36,010 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 29,812 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 320 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5878 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 580 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 539 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4653 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा 699 मरीज, आंकड़ा हुआ 22 हजार पार

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है. लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि खांसी औक छींकते समय रुमाल या तौलिये का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें. जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.