फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है और 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर बंद हैं. फरीदाबाद में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने मॉल्स में जाकर सिनेमा घरों का रियलिटी चेक किया. रियलिटी चेक में पाया गया कि कोरोना के डर के चलते मॉल्स में आने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.
फरीदाबाद में सिनेमा घरों के अंदर बैठकर फिल्म देखने के शौकीन लोग मायूस होकर घरों को लौट रहे हैं. फिल्म देखने वाले सिनेमा घरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर जगह सिनेमा उनको बंद मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: गुरुग्राम में सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनिटाइज
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुछ लोगों ने बताया कि वो लगभग फरीदाबाद के सारे मॉल्स के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कहीं भी उनको सिनेमा खुला नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मॉल्स में खरीददारी के लिए भी बेहद कम लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोगों के आने की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते फरीदाबाद के सभी सिनेमा बंद पड़े हुए हैं. सिनेमा के अंदर बैठकर फिल्म देखने की चाह रखने वाले लोग मायूस होकर सिनेमाघरों के बाहर से वापस लौट रहे हैं. वहीं मॉल्स में आने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.