फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बीते दिन मंगलवार को सेक्टर 25 नहर के पास में चाकू से गोदकर और ईट से कुचल कर हत्या (Faridabad blind murder case Disclosure) कर दी गई थी. मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी ने बताया कि घटना 3 जनवरी की है पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 25 नहर के पास एक डेड बॉडी मिली है. जिसे चाकू और लोहे की रॉड से मारकर पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया गया था.
पुलिस ने तुरंत डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया था. पूरे मामले में छानबीन और डेड बॉडी की शिनाख्त करने के लिए टीम लगा दी गयी थी. मृतक 25 साल का था जिसका नाम राजू था और यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था. मृतक सेक्टर 25 में एक निजी कंपनी में काम करता था. इस पूरे मामले में हत्या करने वाले युवक को भी (Police arrested accused) गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम राम है जिसकी उम्र 23 वर्ष है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की प्रेमिका से फोन पर राजू बात किया करता था जोकि उसे पसंद नही था. आरोपी रामचंद्र ने कई बार राजू को समझाया की उससे बात करना बंद कर दे. पर राजू ने उसकी बात नही मानी. 3 जनवरी को राम ने राजू को बहाने से बुलाकर उससे झगड़ा किया फिर चाकू ओर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया. उसकी पहचान ना हो पाए इसको लेकर पत्थर से सिर को कुचल कर उसका चेहरा बिगड़ने (Faridabad blind murder case) की कोशिश की ओर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Rewari Fraud Case: कंपनी कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर ठगों ने 3.34 लाख रुपये ठगे
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बीबीए की हुई है, सेक्टर 25 में ही ढाबा चलाने का काम करता है. वारदात में इस्तेमाल चाकू रॉड और उस दिन पहने हुए कपड़े बरामद कर लिये गए हैं. आरोपी ने मृतक का मोबाइल कुछ और सामान भी लिया हुआ है. उसे भी जल्द आरोपी के पास से बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी का रिमांड लेकर उससे बाकी का सामान भी बरामद किया जाएगा. अभी तक मामले में केवल एक ही आरोपी है किसी और के शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में महिला डॉक्टर की कार से लाखों की चोरी, शीशा तोड़ हीरे की अंगूठी और कैश लेकर फरार