ETV Bharat / state

Faridabad Cyber ​​Crime: फर्जी वेबसाइट बनाकर CNG पंप लगाने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में फर्जी वेबसाइट से ठगी (Fake Website Faraud in Faridabad) करने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर सीएनजी पंप लगवाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया था.

Faridabad Cyber ​​Crime
Fake Website Faraud in Faridabad
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 3:42 PM IST

फरीदाबाद: 24 मार्च को फरीदाबाद साइबर क्राइम (Faridabad Cyber ​​Crime) थाने को एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने साथ साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी होने की बात कही. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम की टीम ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. जिनमें से दो 12वीं पास हैं और दो ग्रेजुएट.

दरअसल पकड़े गये चारों आरोपी एक दूसरे के साथ मिलकर लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम करथे थे. ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को अडानी के सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर शिकार बनाते थे. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक लेपटॉप, एक आईफोन, एक आईफोन वॉच और करीब 3 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. पुलिस को अंदेशा है कि अभी इनका एक और साथी फरार है, उसे भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये

डीसीपी अमित यशवर्धन ने बताया कि हमारे पास 24 मार्च को एक शिकायत मिली. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता जी के साथ सीएनजी पंप लगाने के नाम पर साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. जिसके बाद हमने इस पर काम करना शुरू किया, हालांकि हमारे लिए नए तरह का मामला था, जिसके ऊपर हमने काफी रिसर्च किया. शिकायत तो 24 मार्च को मिली लेकिन मामले में एफआईआर बाद में दर्ज की गई. हमारी टीम आरोपियों को पकड़ने में जुट गई. इसी बीच हमें आरोपियों के लोकेशन के बारे में जानकारी.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना

डीसीपी ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन को बिहार से वहीं एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. सभी से पूछताछ जारी है. इस ग्रुप के मास्टरमाइंड आरोपी अभिषेक ने बताया कि वो अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. इन चारों में से उनका एक दोस्त वेबसाइट डिजाइनर था. वो फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर निशाना बनाने का काम करता था. ये उनकी पहली ठगी थी. पहली ही ठगी में वो सलाखों के पीछे पहुंच गये.

ये भी पढ़ें- 13 लाख 75 हजार कैश के साथ फ्रॉड गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

फरीदाबाद: 24 मार्च को फरीदाबाद साइबर क्राइम (Faridabad Cyber ​​Crime) थाने को एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने साथ साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी होने की बात कही. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम की टीम ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. जिनमें से दो 12वीं पास हैं और दो ग्रेजुएट.

दरअसल पकड़े गये चारों आरोपी एक दूसरे के साथ मिलकर लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम करथे थे. ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को अडानी के सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर शिकार बनाते थे. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक लेपटॉप, एक आईफोन, एक आईफोन वॉच और करीब 3 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. पुलिस को अंदेशा है कि अभी इनका एक और साथी फरार है, उसे भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये

डीसीपी अमित यशवर्धन ने बताया कि हमारे पास 24 मार्च को एक शिकायत मिली. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता जी के साथ सीएनजी पंप लगाने के नाम पर साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. जिसके बाद हमने इस पर काम करना शुरू किया, हालांकि हमारे लिए नए तरह का मामला था, जिसके ऊपर हमने काफी रिसर्च किया. शिकायत तो 24 मार्च को मिली लेकिन मामले में एफआईआर बाद में दर्ज की गई. हमारी टीम आरोपियों को पकड़ने में जुट गई. इसी बीच हमें आरोपियों के लोकेशन के बारे में जानकारी.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना

डीसीपी ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन को बिहार से वहीं एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. सभी से पूछताछ जारी है. इस ग्रुप के मास्टरमाइंड आरोपी अभिषेक ने बताया कि वो अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. इन चारों में से उनका एक दोस्त वेबसाइट डिजाइनर था. वो फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर निशाना बनाने का काम करता था. ये उनकी पहली ठगी थी. पहली ही ठगी में वो सलाखों के पीछे पहुंच गये.

ये भी पढ़ें- 13 लाख 75 हजार कैश के साथ फ्रॉड गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.