फरीदाबाद: लोकसभा से फेरबदल के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार बने पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद अवतार भडाना ने ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए कहा कि वो कभी टिकट की लाइन में नहीं थे.
अवतार भड़ाना का कहना है कि मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की. वो बस इतना चाहते थे कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दे. उन्होंने कहा कि ललित नागर को टिकट मिलने पर भी वो खुश थे, लेकिन अब पार्टी ने उनको मैदान में उतारा है तो वो अब भी खुश है.
कांग्रेस की फूट पर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद और प्रदेश में कोई फूट नहीं है. जबकि भड़ाना के इस नामांकन में विधायक ललित नागर, महेन्द्र प्रताप, विधायक करण दलाल समेत कई नेताओं ने दूरी बनाई रखी. प्रियंका गांधी से नजदीकियों से टिकट मिलने के सवाल पर भड़ाना ने कहा कि वो पिछले 20 दिनों से हाईकमान से नहीं मिले हैं. प्रियंका, राहुल गांधी का परिवार उनके परिवार जैसा ही है. उनके साथ पारिवारिक रिश्ते हैं.