फरीदाबाद: धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू नहीं होने देंगे, क्योंकि इससे बिजली निगम के कर्मचारियों का अहित होगा. कर्मचारियों ने 11 मांगों के ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज होगा.
बल्लभगढ़ डिवीजन में प्रधान कर्मवीर यादव, ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन मे प्रधान लेखराज चौधरी, एनआईटी डिवीजन में प्रधान विनोद शर्मा और ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन में प्रधान सुनील कुमार की अगुआई में भारी संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
कर्मचारी नेताओं का मानना है कि बिजली विभाग की प्रस्तुतियां दूसरे विभागों से एकदम अलग हैं और दूसरे विभाग की देखा देखी अगर ये पॉलिसी ज्यों की त्यों बिजली विभाग में लागू की जाती है तो ये विभाग में हादसों और अव्यवस्था को बढ़ाने वाला होगा, जिससे कर्मचारियों को परेशानी के साथ-साथ जान माल का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
दरअसल विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की बात काफी समय से चली आ रही है, जिसका वर्कर्स यूनियन लगातार विरोध कर रही है. देखने वाली बात है कि जो सरकार इतने दिनों से इनकी बात को अनसुना करती आई है वो इस बार बिजली कर्मचारियों की मांग सुनेगी?
पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज बना सरकार के गले की फांस, यमुनानगर में भी धरना शुरू