फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर में भूमाफियाओं द्वारा पिछले काफी समय से अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. उसी को लेकर हरियाणा सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं कि अब अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
इसी कड़ी में आज डीटीपी विभाग की तरफ से बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें दर्जनों कॉलोनियों को डीटीपी विभाग ने धाराशाई किया. डीटीपी विभाग ने साफ तौर से उन भूमाफिया को चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में दोबारा से उन्होंने अवैध प्लॉटिंग की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- केंद्र के आदेश पर होगी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति- सुभाष बराला
भूमाफियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान डीटीपी नरेश कुमार ने कहा कि जितनी जल्दी भूमाफिया कॉलोनियों को काटेंगे उससे डबल रफ्तार में वो कॉलोनियों को तोड़ेंगे. नरेश कुमार ने कहा कि अगर भूमाफिया इस कार्रवाई के बाद भी नहीं माने तो उनके खिलाफ केस दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.