ETV Bharat / state

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब: फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी, जिससे निकले कई स्टार मुक्केबाज

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 3:17 PM IST

फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी, द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी है, जहां से कई बॉक्सर निकले हैं, जिन्होंने देश विदेशों में अपने देश का नाम रोशन किया है. इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके डॉक्टर राजीव गोदारा इस एकेडमी का संचालन कर रहे हैं. राजीव गोदारा बताते हैं कि विजेंद्र और जय भगवान भी यहीं प्रैक्टिस करने आते हैं. (Dronacharya Boxing Academy in Faridabad)

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
फरीदाबाद में बॉक्सिंग एकेडमी में दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर.
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब.

फरीदाबाद: इन दिनों फरीदाबाद के बॉक्सर देश विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी है, जहां प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है, इस बॉक्सिंग एकेडमी में अगर दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंद्र कभी भी आते हैं तो यहीं पर वह प्रैक्टिस करते हैं, जिस बॉक्सिंग क्लब का हम आज जिक्र करने जा रहे हैं. उसका नाम है द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी जिस का संचालन कर रहे हैं डॉक्टर राजीव गोदारा हैं. (Professional Boxer in Delhi NCR)

डॉक्टर राजीव गोदारा खुद इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं और अब अपने कोचों के साथ वह यहां पर बच्चों को बॉक्सिंग के गुर सिखा रहे हैं यहीं से निकले हुए ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान आज हरियाणा पुलिस में डीएसपी है, इसके अलावा ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर दिनेश सागवान भी डीएसपी हैं, इसके अलावा भी कई ऐसे बॉक्सर है जो कोई स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में कोई इनकम टैक्स में कोई इंडियन आर्मी में तो कोई रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Dr Rajeev Godara International Boxer)

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
फरीदाबाद में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच मुकेश ने बताया फरीदाबाद में यह एकलौता ऐसा बॉक्सिंग क्लब है जहां से कई बॉक्सर निकले हैं जिन्होंने देश विदेशों में अपने देश का नाम रोशन किया है. आज के समय में बॉक्सिंग किसी पहचान का मोहताज नहीं है और आज के समय में बॉक्सिंग से अच्छा गेम कोई नहीं है. इंडिविजुअली, कोच मुकेश आगे बताते हैं विजेंद्र और जय भगवान को जब भी समय मिलता है तब वह यहीं आकर प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि, आज भी कई बच्चे ऐसे हैं जो गोल्ड लेकर आए हैं अलग-अलग वजन में हमारे बच्चे कमाल कर रहे हैं.

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज.

यहां बॉक्सिंग के गुर सीख रहे गौरव हाल ही में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड लेकर आया है. ईटीवी से बातचीत में गौरव बताते हैं कि यहां पर हर तरह की सुविधाएं मौजूद है यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यही वजह है कि मैं नेशनल में गोल्ड लेकर आया हूं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में दूसरे बॉक्सर करण बताते हैं कि यहां पर में डॉक्टर राजीव गोदारा से कोचिंग ले रहा हूं और 5 सालों में 3 नेशनल गोल्ड लाया हूं. हाल ही में खेलो हरियाणा में भी मेरा गोल्ड है, आगे ओलंपिक की तैयारी है.

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
बॉक्सिंग एकेडमी में दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर.

आपको बता दें द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्षगिल के नाम ही एशियन बॉक्सिंग टाइटल खिताब है, हर्ष गिल ने दक्षिणी कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को हराकर यह टाइटल जीता है. इसके साथ ही वो इंडिया की लगातार सात फाइट जीतने वाले बॉक्सर है. गौरतलब है की देश विदेशों में प्रोफेशनल बॉक्सिंग की डिमांड ज्यादा है और यही वजह है कि फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग क्लब द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब है जहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाया जाता है. (Boxers of Dronacharya Boxing Club)

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब से निकले बॉक्सर.

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता: मुक्केबाजी में भिवानी की छात्रा ने जीता स्वर्ण पदक

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब.

फरीदाबाद: इन दिनों फरीदाबाद के बॉक्सर देश विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी है, जहां प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है, इस बॉक्सिंग एकेडमी में अगर दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंद्र कभी भी आते हैं तो यहीं पर वह प्रैक्टिस करते हैं, जिस बॉक्सिंग क्लब का हम आज जिक्र करने जा रहे हैं. उसका नाम है द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी जिस का संचालन कर रहे हैं डॉक्टर राजीव गोदारा हैं. (Professional Boxer in Delhi NCR)

डॉक्टर राजीव गोदारा खुद इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं और अब अपने कोचों के साथ वह यहां पर बच्चों को बॉक्सिंग के गुर सिखा रहे हैं यहीं से निकले हुए ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान आज हरियाणा पुलिस में डीएसपी है, इसके अलावा ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर दिनेश सागवान भी डीएसपी हैं, इसके अलावा भी कई ऐसे बॉक्सर है जो कोई स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में कोई इनकम टैक्स में कोई इंडियन आर्मी में तो कोई रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Dr Rajeev Godara International Boxer)

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
फरीदाबाद में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच मुकेश ने बताया फरीदाबाद में यह एकलौता ऐसा बॉक्सिंग क्लब है जहां से कई बॉक्सर निकले हैं जिन्होंने देश विदेशों में अपने देश का नाम रोशन किया है. आज के समय में बॉक्सिंग किसी पहचान का मोहताज नहीं है और आज के समय में बॉक्सिंग से अच्छा गेम कोई नहीं है. इंडिविजुअली, कोच मुकेश आगे बताते हैं विजेंद्र और जय भगवान को जब भी समय मिलता है तब वह यहीं आकर प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि, आज भी कई बच्चे ऐसे हैं जो गोल्ड लेकर आए हैं अलग-अलग वजन में हमारे बच्चे कमाल कर रहे हैं.

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज.

यहां बॉक्सिंग के गुर सीख रहे गौरव हाल ही में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड लेकर आया है. ईटीवी से बातचीत में गौरव बताते हैं कि यहां पर हर तरह की सुविधाएं मौजूद है यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यही वजह है कि मैं नेशनल में गोल्ड लेकर आया हूं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में दूसरे बॉक्सर करण बताते हैं कि यहां पर में डॉक्टर राजीव गोदारा से कोचिंग ले रहा हूं और 5 सालों में 3 नेशनल गोल्ड लाया हूं. हाल ही में खेलो हरियाणा में भी मेरा गोल्ड है, आगे ओलंपिक की तैयारी है.

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
बॉक्सिंग एकेडमी में दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर.

आपको बता दें द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्षगिल के नाम ही एशियन बॉक्सिंग टाइटल खिताब है, हर्ष गिल ने दक्षिणी कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को हराकर यह टाइटल जीता है. इसके साथ ही वो इंडिया की लगातार सात फाइट जीतने वाले बॉक्सर है. गौरतलब है की देश विदेशों में प्रोफेशनल बॉक्सिंग की डिमांड ज्यादा है और यही वजह है कि फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग क्लब द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब है जहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाया जाता है. (Boxers of Dronacharya Boxing Club)

Dronacharya Boxing Academy in Faridabad
फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब से निकले बॉक्सर.

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता: मुक्केबाजी में भिवानी की छात्रा ने जीता स्वर्ण पदक

Last Updated : Jan 4, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.