ETV Bharat / state

कर्नाटक की जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता, हरियाणा में सिर पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन - Faridabad Latest News

कर्नाटक में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. हरियाणा में भी अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए यहां भी इस जीत का असर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद में महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च निकाला.

Congress Foot March in Faridabad
Congress protests in Faridabad
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:03 AM IST

फरीदाबाद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कर्नाटक की जीत से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का भी आत्मविश्वास बढ़ गया है. हरियाणा में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. इसलिए हरियाणा में भी कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसी को देखते हुए अब कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरीक से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से पूर्व में कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव रही कुमारी शारदा राठौर ने सिर पर गैस सिलेंडर लेकर पैदल मार्च निकाला. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हुए कांग्रेस के इस प्रदर्शन में समर्थकों के हाथों में थाली और चम्मच थे. इस मौके पर कुमारी शारदा राठौर ने बीजेपी पर महंगाई और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब झूठ बोलकर, जातिवाद और भ्रष्टाचार फैला कर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का कर्नाटक की तरह हरियाणा और केंद्र से भी सफाया होगा.

Congress protests in Faridabad
सिर पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती कांग्रेस नेता कुमारी शारदा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस बार हरियाणा में 80 सीटें लेकर कांग्रेस सत्ता में वापस आयेगी. इस प्रदर्शन के लिए शारदा राठौर ने अलग तरीका चुना. वो सिर पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरीं. उनके समर्थक थाली और चम्मच बजा रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. 2024 में केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री पद पर फैसले के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया

फरीदाबाद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कर्नाटक की जीत से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का भी आत्मविश्वास बढ़ गया है. हरियाणा में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. इसलिए हरियाणा में भी कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसी को देखते हुए अब कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरीक से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से पूर्व में कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव रही कुमारी शारदा राठौर ने सिर पर गैस सिलेंडर लेकर पैदल मार्च निकाला. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हुए कांग्रेस के इस प्रदर्शन में समर्थकों के हाथों में थाली और चम्मच थे. इस मौके पर कुमारी शारदा राठौर ने बीजेपी पर महंगाई और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब झूठ बोलकर, जातिवाद और भ्रष्टाचार फैला कर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का कर्नाटक की तरह हरियाणा और केंद्र से भी सफाया होगा.

Congress protests in Faridabad
सिर पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती कांग्रेस नेता कुमारी शारदा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस बार हरियाणा में 80 सीटें लेकर कांग्रेस सत्ता में वापस आयेगी. इस प्रदर्शन के लिए शारदा राठौर ने अलग तरीका चुना. वो सिर पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरीं. उनके समर्थक थाली और चम्मच बजा रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. 2024 में केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री पद पर फैसले के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.